जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने उद्योग बंधु व व्यापार बंधु की बैठक में दिया लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण का निर्देश

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की बैठक में औद्योगिक विकास से जुड़े लंबित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित सभी मामलों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए, ताकि निवेशकों को सुविधा मिल सके और नई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना में तेजी आए।

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने उद्योग बंधु व व्यापार बंधु की बैठक में दिया लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण का निर्देश

निवेश मित्र पोर्टल के लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण, कौंच औद्योगिक क्षेत्र के निर्माण कार्य में तेजी और ऐट टोल प्लाज़ा मार्ग सुधार पर दिए अहम निर्देश

उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की बैठक की गई, जिसमें विभागीय अधिकारियों को औद्योगिक विकास से संबंधित लंबित कार्यों की प्रगति पर विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि निवेश मित्र पोर्टल पर समय सीमा से अधिक लंबित सभी प्रकरणों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि निवेशकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और औद्योगिक इकाइयों की स्थापना एवं संचालन में तेजी आए। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता और समयबद्धता औद्योगिक विकास के महत्वपूर्ण आधार हैं, इसलिए विभागीय अधिकारी इस दिशा में गंभीरता से कार्य करें।
बैठक में कौंच औद्योगिक क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि औद्योगिक स्थान की उपलब्धता और आवश्यक सुविधाओं का समय पर विकास, निवेश आकर्षित करने एवं उद्यमियों को बेहतर वातावरण उपलब्ध कराने के लिए अनिवार्य है। इसके साथ ही ऐट टोल प्लाज़ा के पास सड़क पर पेंच निर्माण कार्य पर चर्चा हुई। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने अवगत कराया कि संबंधित प्रकरण में आगड़न तैयार कर लिया गया है और शीघ्र ही प्रेषित किया जा रहा है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने हेतु क्रिटिकल गैप से 5.41 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की, जिससे स्थानीय आवागमन में सुधार होगा और व्यापारिक गतिविधियों को सुगमता मिलेगी।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उद्योग एवं व्यापार से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान में ढिलाई न बरती जाए तथा सभी प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में उद्योग एवं व्यापार के अनुकूल वातावरण निर्मित करना प्रशासन की प्राथमिकता है।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, सीओ सिटी अर्चना सिंह, उपायुक्त उधोग प्रभात यादव, अध्यक्ष हाथ कागज संघ कालपी नरेंद्र तिवारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष संतोष गुप्ता, रविंद्र नाथ गुप्ता, संजीव सिपौलिया आदि मौजूद रहे।