महिलाओं की सुरक्षा व अधिकारों के प्रति जिला प्रशासन प्रतिबद्ध - जिलाधिकारी ने “हक की बात जिलाधिकारी के साथ” कार्यक्रम में महिलाओं ने की अपनी हक की बात
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित “हक की बात जिलाधिकारी के साथ” कार्यक्रम में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और अधिकार जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आई महिलाओं ने घरेलू हिंसा, आर्थिक प्रताड़ना, पारिवारिक विवाद, संपत्ति में हिस्सेदारी, अभिभावकत्व जैसे मुद्दे रखे। जिलाधिकारी ने सभी प्रकरणों को गंभीरता से सुनते हुए अधिकारियों को तुरंत और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए।
महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों पर जिलाधिकारी ने दिए त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई के निर्देश
उरई । कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हक की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जनपद की महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आई महिलाओं ने घरेलू हिंसा, आर्थिक प्रताड़ना, पारिवारिक विवाद, संपत्ति में हिस्सेदारी, अभिभावकत्व सहित कई गंभीर समस्याएँ विस्तार से रखीं। जिलाधिकारी ने सभी प्रकरणों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा प्रत्येक पीड़िता को न्याय दिलाने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और न्याय सुनिश्चित करना जिला प्रशासन का सर्वोच्च कर्तव्य है। प्रत्येक शिकायत का समाधान समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से किया जाएगा। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि महिलाओं से संबंधित मामलों में संवेदनशीलता, गोपनीयता और त्वरित निस्तारण को प्राथमिकता दी जाए, ताकि कोई भी पीड़िता न्याय से वंचित न रहे।
इस अवसर पर प्रभारी प्रोबेशन अधिकारी निशान्त पाण्डेय, मिशन शक्ति से जुड़े अधिकारी, पुलिस विभाग एवं महिला कल्याण से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस