कुर्सी पर बैठते समय लड़खड़ाए सीएम मोहन यादव, साथियों ने गिरने से बचाया
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम डॉ मोहन यादव का अचानक मंच पर संतुलन बिगड़ गया।

नरसिंहपुर के गाडरवारा में सीएम डॉ. मोहन यादव बैलेंस बिगड़ने से अचानक गिर पड़े। हालांकि आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें संभाल लिया।
MP News: मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा से बड़ी खबर सामने आई है। जहां सीएम डॉ मोहन यादव मंच पर एक दिव्यांग बच्ची से बात रहे थे। अचानक बात करते-करते कुर्सी पर बैठते वक्त उनका बैलेंस बिगड़ गया और वह गिर पड़े। जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें संभाल लिया।
दरअसल, सीएम डॉ मोहन यादव ने सोमवार को गाडरवारा में कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने 80 करोड़ 46 लाख रुपए की 135 परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।
भय बिन होय न प्रीति- सीएम मोहन यादव
सीएम डॉ मोहन यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भय बिन होय न प्रीति। भय के बिना दोस्ती नहीं हो सकती। समर्थ होना चाहिए। देश जागरूक होना चाहिए। देश के अंदर असुरक्षा के लिए पर्याप्त प्रबंधन होना चाहिए। सोने की चिड़िया तो हजारों साल से देश था, लेकिन सोने की चिड़िया से काम नहीं चलता। अब मोदी जी देश को सोने का बाज बना रहे हैं। दुश्मन को पकड़कर लाने के लिए। आगे उन्होंने मोदी ने न केवल देश का स्वरूप बदला है, बल्कि भारत को वैश्विक मंच पर सम्मान दिलाया है।
लाड़ली बहना चुनावी नहीं, बल्कि स्थायी योजना-
सीएम ने लाड़ली बहना योजना का जिक्र करते हुए कहा कि यह योजना चुनावी नहीं बल्कि स्थायी है. आने वाले समय में बहनों को 3000 तक की राशि दी जाएगी. साथ ही उन्होंने घोषणा की है कि इस रक्षाबंधन पर भी बहनों को विशेष बोनस दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा गांव-गांव में चलेंगी सरकारी बसें-
मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में गांव-गांव में सरकारी बसें चलाई जाएंगी. गुरु पूर्णिमा व दशहरा भी प्रदेश में धूमधाम से मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि भगवान राम ने भी कहा है कि बिना शक्ति के भक्ति अधूरी है. इसलिए हम देश को जागरूक व सामर्थ्यशाली बना रहे हैं.