CAIT टेक्सटाइल & गारमेंट कमेटी ने BIS-(OTR-QCO ) में 1 साल की मोहलत के लिए भारत सरकार का आभार जताया:- चम्पालाल बोथरा (CAIT)

सरकार के 12 जून 2025 के नोटिफिकेशन (SO 2579(E)) के अनुसार, अब यह QCO 1 सितंबर 2026 से प्रभावी होगा। इस फैसले से हजारों MSME मशीनी उत्पादकों को बड़ी राहत मिली है, जिन्हें तकनीकी क्षमता विकसित करने के लिए अतिरिक्त समय मिल गया है।

CAIT टेक्सटाइल & गारमेंट कमेटी ने BIS-(OTR-QCO ) में 1 साल की मोहलत के लिए भारत सरकार का आभार जताया:-  चम्पालाल बोथरा (CAIT)

बोथरा ने कहा, "हम केंद्र सरकार के इस दूरदर्शी निर्णय के लिए आभारी हैं। यह भारतीय मशीन निर्माताओं को वैश्विक स्तर की मशीनें विकसित करने का अवसर देगा और 'मेक इन इंडिया' को मजबूत करेगा।

सूरत :कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) की टेक्सटाइल एवं गारमेंट समिति ने भारत सरकार द्वारा टेक्सटाइल मशीनों (विविंग और एम्ब्रॉयडरी) पर लागू होने वाले BIS अनिवार्य प्रमाणन (OTR-QCO) आदेश के कार्यान्वयन को 1 साल के लिए स्थगित करने के निर्णय का स्वागत किया है। यह आदेश पहले 28 अगस्त 2025 से लागू होने वाला था।

सरकार के 12 जून 2025 के नोटिफिकेशन (SO 2579(E)) के अनुसार, अब यह QCO 1 सितंबर 2026 से प्रभावी होगा। इस फैसले से हजारों MSME मशीनी उत्पादकों को बड़ी राहत मिली है, जिन्हें तकनीकी क्षमता विकसित करने के लिए अतिरिक्त समय मिल गया है।

CAIT टेक्सटाइल एंड गारमेंट कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चम्पालाल बोथरा ने कहा, "हम केंद्र सरकार के इस दूरदर्शी निर्णय के लिए आभारी हैं। यह भारतीय मशीन निर्माताओं को वैश्विक स्तर की मशीनें विकसित करने का अवसर देगा और 'मेक इन इंडिया' को मजबूत करेगा।"

यह निर्णय SGCCI जैसी संस्थाओं और टेक्सटाइल क्षेत्र के संगठनों की मांग पर सकारात्मक संज्ञान लेने का परिणाम है, जो भारतीय टेक्सटाइल मशीनरी उद्योग के लिए मील का पत्थर साबित होगा