घर में आग लगने से कांग्रेस नेता की मौत,अखंड ज्योति से लगी आग, सिक्युरिटी सिस्टम का सेंट्रल लॉक हुआ जाम; दम घुटने से अग्रवाल की मौत

इंदौर में कांग्रेस नेता और कार शोरूम मालिक प्रवेश अग्रवाल की घर में आग लगने से दुखद मौत हो गई। उनकी पत्नी और दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हैं। आग रसोई से शुरू हुई और पूरे घर में फैल गई। माना जा रहा है कि सुरक्षा प्रणाली में खराबी के कारण परिवार को निकलने में मुश्किल हुई। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने अग्रवाल के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

घर में आग लगने से कांग्रेस नेता की मौत,अखंड ज्योति से लगी  आग, सिक्युरिटी सिस्टम का सेंट्रल लॉक हुआ जाम; दम घुटने से अग्रवाल की मौत

मध्य प्रदेश के इंदौर में'अखंड ज्योति'से घर में ऐसी आग लगी कि शोरूम मालिक की दम घुटकर मौत हो गई, जबकि पत्नी की हालत गंभीर है। इंदौर में तीन मंजिला इमारत में आग लगने के बाद धुएं से कारोबारी का दम घुट गया

Indore News: शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया. प्रसिद्ध उद्योगपति और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रवेश अग्रवाल के महिंद्रा कार शोरूम के ऊपर बने पेंटहाउस में सुबह करीब 5 बजे भीषण आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि पूरे घर में धुआं भर गया, जिससे दम घुटने से प्रवेश अग्रवाल की मौके पर ही मौत हो गई. उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हैं. बॉम्बे हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर हैं. वहीं, बड़ी बेटी सौम्या (15 वर्ष) बुरी तरह झुलस गई. हालत नाजुक बनी हुई है. छोटी बेटी मायरा (12 वर्ष) को मामूली चोटें आई हैं.

घटना की जानकारी के मुताबिक, परिवार रात में पेंटहाउस में सो रहा था. प्रारंभिक जांच में किचन में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. वहीं, ये भी अनुमान है कि आग मंदिर से फैली. क्योंकि, मंदिर में अखंड ज्योत जल रही थी और पास में एक स्टोर रूम भी था. आशंका है कि वहां से आग लगी. हालांकि, अभी जांच की जा रही है. वहीं, आग लगने के बाद पत्नी और छोटी बेटी ने किसी तरह गार्ड को आवाज देकर मदद मांगी. गार्ड ने तुरंत कार्रवाई की, लेकिन तब तक प्रवेश और सौम्या गंभीर रूप से प्रभावित हो चुके थे.

शोरूम बच गया, लेकिन पेंटहाउस…

इसके बाद पुलिस टीम और दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग पर काबू पाया गया. लेकिन, तब तक काफी नुकसान हो चुका था. शोरूम को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन पेंटहाउस पूरी तरह प्रभावित है.

इंदौर में प्रवेश अग्रवाल का था बड़ा नाम

बता दें कि प्रवेश अग्रवाल इंदौर के प्रमुख कारोबारी थे, जिनके नाम से ‘सौम्या महिंद्रा’ शोरूम देवास नाके पर है. वे महिंद्रा के कई शोरूम के मालिक थे. महाराष्ट्र, गुजरात व देवास में भी ऑटोमोबाइल व्यवसाय चलाते थे. राजनीतिक रूप से सक्रिय प्रवेश नर्मदा युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे और कांग्रेस के युवा नेता के रूप में पहचाने जाते थे. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी माने जाने वाले प्रवेश सामाजिक कार्यों और विनम्र स्वभाव के लिए लोकप्रिय थे. वे मूल रूप से देवास के थे और ग्वालियर से भी जुड़े हुए थे.

घर के बाहर लग गया मजमा

हादसे की सूचना फैलते ही शोरूम के बाहर सैकड़ों लोग जमा हो गए. राजनीतिक हस्तियां और व्यापारिक संगठनों ने शोक व्यक्त किया. फॉरेंसिक टीम और लसूड़िया पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. आगजनी के कारणों की गहन जांच चल रही है, जिसमें शॉर्ट सर्किट या अन्य तकनीकी खराबी पर फोकस है. पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है.