नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे गिरफ्तार, टैंकर को लेकर भाजपा नेता से विवाद

नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे गिरफ्तार, टैंकर को लेकर भाजपा नेता से विवाद

इंदौर. इंदौर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को हीरा नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ता कपिल पाठक ने जानलेवा हमला करने की शिकायत दर्ज कराई थी. पूरा मामला बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के बीच हुए विवाद से जुड़ा हुआ है. इस मामले में 8 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर भी दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि अभी भी इस मामले के कुछ आरोपी फरार है. गिरफ्तारी के बाद चिंटू चौकसे के समर्थकों ने पुलिस थाने के बाहर जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. पुलिस ने चिंटू चौकसे को गिरफ्तार कर पहले एमवाय हॉस्पिटल में मेडिकल के लिए लेकर गए.

नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंच गए. शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत चड्ढा, पूर्व विधायक सज्जन सिंह वर्मा, पार्षद राजू भदौरिया सहित कई नेता इस दौरान मौजूद रहे. सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल, बीजेपी कार्यकर्ता कपिल पाठक ने इस केस को लेकर शिकायत की थी. फिर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया. गिरफ्तार के बाद चिंटू चौकसे के समर्थकों ने पुलिस थाने के बाहर जमकर नारेबाजी की और हंगामा किया. बताया जा रहा है कि मारपीट के मामले में अभी भी 6 आरोप फरार है. पानी टैंकर को हटाने को लेकर बीजेपी और कांग्रेस नेताओं में विवाद हुआ था.

चिंटू चौकसे की गिरफ्तारी पर क्या बोले जीतू पटवारी

मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर अत्याचार करना बीजेपी सरकार की आदत बन गई. चिंटू चौकसे पर मामला दर्ज करना असंवैधानिक है. हमने डीजीपी से मिलने का समय मांगा है. इंदौर में कांग्रेस के कार्यकर्ता एकजुट है. सरकार के अत्याचारों से कांग्रेस डरने वाला नहीं है.