समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहूँ का किसानों को हुआ 20,197.77 करोड़ का भुगतान : गोविंद सिंह राजपूत

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार किसान हितैषी नीतियों को प्राथमिकता दे रही है, और यह भुगतान उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। श्री राजपूत ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को भी इस कार्य को समयसीमा में पूर्ण करने के लिए बधाई दी।

समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहूँ का किसानों को हुआ 20,197.77 करोड़ का भुगतान : गोविंद सिंह राजपूत

इस वर्ष 77.69 लाख मीट्रिक टन गेहूँ की उपार्जन मात्रा स्वीकृत की गई थी, और इस पूरी स्वीकृत मात्रा के विरुद्ध शत-प्रतिशत भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण कर दी गई

भोपाल। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जानकारी दी है कि रबी विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत समर्थन मूल्य पर खरीदे गए गेहूँ का 20,197.77 करोड़ का ऑनलाइन भुगतान किसानों को किया जा चुका है।

मंत्री  राजपूत ने बताया कि इस वर्ष 77.69 लाख मीट्रिक टन गेहूँ की उपार्जन मात्रा स्वीकृत की गई थी, और इस पूरी स्वीकृत मात्रा के विरुद्ध शत-प्रतिशत भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण कर दी गई है। उन्होंने इसे राज्य सरकार की किसानों के प्रति प्रतिबद्धता और पारदर्शी कार्यप्रणाली का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष गेहूँ उपार्जन की प्रक्रिया को सुचारु और समयबद्ध ढंग से संपन्न किया गया, जिससे किसानों को समय पर लाभ मिला और किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई। श्री राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार किसान हितैषी नीतियों को प्राथमिकता दे रही है, और यह भुगतान उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। श्री राजपूत ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को भी इस कार्य को समयसीमा में पूर्ण करने के लिए बधाई दी।