विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत दावे–आपत्तियों की समीक्षा, डीएम की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों संग बैठक सम्पन्न

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में दावे-आपत्तियों की समीक्षा को लेकर डीएम की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग बैठक हुई। 06 जनवरी से 06 फरवरी तक आवेदन प्रक्रिया जारी है, अब तक 1575 दावे-आपत्तियाँ प्राप्त हुई हैं। पात्र मतदाताओं से समय रहते फार्म भरने की अपील की गई, जबकि 18 जनवरी को सभी बूथों पर मतदाता सूची का वाचन किया जाएगा।

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत दावे–आपत्तियों की समीक्षा, डीएम की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों संग बैठक सम्पन्न

सुनील शर्मा

06 जनवरी से 06 फरवरी तक दावे-आपत्तियों की प्रक्रिया, 1575 आवेदन प्राप्त

मतदाता सूची पुनरीक्षण में पारदर्शिता पर जोर, राजनीतिक दलों को दी गई जानकारी

उरई। अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत दावे एवं आपत्तियों की समीक्षा को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मान्यताप्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में बताया गया कि दावे एवं आपत्तियाँ प्राप्त करने की अवधि 06 जनवरी 2026 से 06 फरवरी 2026 तक निर्धारित है। इस क्रम में 06 जनवरी से 12 जनवरी 2026 तक कुल 1575 दावे एवं आपत्तियाँ प्राप्त हुई हैं, जिनमें 1053 फार्म-6, 35 फार्म-7 तथा 487 फार्म-8 शामिल हैं।

साथ ही 06 जनवरी से 11 जनवरी 2026 तक प्राप्त दावे-आपत्तियों की सूचियाँ फार्म-9, 10, 11, 11A एवं 11B के माध्यम से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गईं। नोटिस की सुनवाई हेतु अधिसूचित अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों तथा बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) की सूची भी साझा की गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में सभी सूचियाँ प्रतिदिन जनपद की वेबसाइट

https://jalaun.nic.in/district-election-office/

पर अपलोड की जा रही हैं। इसके साथ ही आम जनता के अवलोकन हेतु आलेख्य मतदाता सूची की पीडीएफ भी वेबसाइट पर उपलब्ध है।

उन्होंने कहा कि जिन पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हैं, वे फार्म-6 (नया नाम जोड़ने हेतु), फार्म-7 (नाम अपमार्जन हेतु) एवं फार्म-8 (संशोधन/स्थानांतरण हेतु) आवश्यक दस्तावेजों सहित संबंधित बीएलओ को उपलब्ध कराएं, ताकि कोई भी पात्र मतदाता मताधिकार से वंचित न रहे।

डीएम ने यह भी बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 18 जनवरी 2026 (रविवार) को जनपद के सभी मतदेय स्थलों पर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची का पुनः वाचन किया जाएगा। इस दौरान राजनीतिक दलों से अपेक्षा की गई कि वे अपने बीएलए के माध्यम से छूटे पात्र मतदाताओं के फार्म समय से भरवाकर जमा कराएं।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ईआरओ नेहा ब्याडवाल, एसडीएम कालपी मनोज सिंह, एसडीएम राकेश सोनी सहित भाजपा, कांग्रेस, सपा, बसपा, आम आदमी पार्टी एवं कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।