जीत के बाद आंसुओं पर काबू नहीं कर पाए विराट, खुशी मिली इतनी..18 साल का इंतजार पूरा हुआ

18 साल का इंतजार क्या होता है यह कोई विराट कोहली से पूछे। तीन बार फाइनल तक पहुंचे, लेकिन कप उठाने से महरूम रह गए। ऐसे में जब 18वें सीजन में 18 नंबर की जर्सी पहने विराट

जीत के बाद आंसुओं पर काबू नहीं कर पाए विराट, खुशी मिली इतनी..18 साल का इंतजार पूरा हुआ

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए 3 जून 2025 का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ और उसने 18 साल में पहली बार IPL की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की खिताबी जीत के बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिवाली जैसा माहौल हो गया.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए 3 जून 2025 का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ और उसने 18 साल में पहली बार IPL की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की खिताबी जीत के बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिवाली जैसा माहौल हो गया. 18 साल में पहली बार आईपीएल चैंपियन बनने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पहली बार IPL चैंपियन बनने पर विराट कोहली बेहद भावुक हो गए और रोने लगे. विराट कोहली ने मैदान पर अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को गले लगा लिया.

18 साल हो गए हैं, मैंने इस टीम को अपनी जवानी, अपना प्राइम और अपना अनुभव दिया है. मैंने हर सीजन में इसे जीतने की कोशिश की है और मैंने अपना सब कुछ दिया है और आखिरकार यह क्षण आया है, यह एक अविश्वसनीय एहसास है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा दिन आएगा. जैसे ही आखिरी गेंद फेंकी गई, मैं भावनाओं से ओत-प्रोत हो गया. यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है. जैसा कि मैंने कहा कि मैंने इस टीम को अपनी आखिरी इनर्जी तक दी है और आखिरकार आईपीएल जीतना एक अद्भुत एहसास है.”

आज पूरा देश (पंजाब की जनता भी) विराट के लिए खुश है. एग्रेसिव विराट से सहज विराट तक के सफर के लिए खुश है. उनके साथ, कदम से कदम मिलाती अनुष्का शर्मा के लिए खुश है. जिस अंदाज में विराट ने हाल में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है, यह जीत और यह आंसू अपने आप में कईयों को जवाब भी है. यकीनन आईपीएल ट्रॉफी जीतने के तुरंत बाद भी टेस्ट फॉर्मेट की जमकर तारीफ करने वाले विराट इस लॉन्ग फॉर्मेट को ऐसे नहीं छोड़ना चाहते थे, कहा जा रहा है कि उनके उनकी मर्जी के खिलाफ रिटायरमेंट लेने पर मजबूर किया गया. यह उस टीस के बाहर निकलने के भी आंसू हैं. 

टेस्ट क्रिकेट का सम्मान करें- विराट कोहली

उन्होंने आगे कहा कि अगर आप टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन करते हैं, तो आप दुनिया में कहीं भी जाएं, लोग आपकी इज्जत करते हैं और कहते हैं- शाबाश, तुमने क्रिकेट सही मायनों में खेला। दिग्गज बल्लेबाज ने आगे कहा कि अगर आप पूरी दुनिया में क्रिकेट के स्तर पर सम्मान पाना चाहते हैं, तो टेस्ट क्रिकेट को अपनाएं और उसमें अपना दिल-जान लगा दें और जब आप दूसरी तरफ से चमत्कारों के साथ निकलेंगे, तो क्रिकेट की दुनिया में आपको भी दिग्गजों जैसा सम्मान मिलेगा।

विराट ने टेस्ट क्रिकेट से ले लिया है संन्यास

आपको बता दें कि विराट कोहली ने पिछले महीने (मई) टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उनके इस फैसले ने पूरे क्रिकेट जगत को चौंका दिया था। विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 123 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इसमें दौरान उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक के साथ 9230 रन बनाए। विराट के पास टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने का मौका था, लेकिन उन्होंने उससे पहले ही संन्यास ले लिया।