पृथ्वी केवल गृह नहीं अपितु हमारा घर है,जिसके संरक्षण की जिम्मेदारी हम सभी की है । जिलाधिकारी

उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विश्व पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन और सतत विकास जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर शपथ दिलाई।
जिलाधिकारी ने कहा कि विश्व पृथ्वी दिवस हमें यह याद दिलाने का अवसर है कि हमारी धरती केवल एक ग्रह नहीं, बल्कि हमारा घर है, जिसकी सुरक्षा और संरक्षण की जिम्मेदारी हम सभी की है। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग, वनों की कटाई और प्रदूषण जैसे मुद्दे न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुँचा रहे हैं, बल्कि मानव जीवन पर भी गंभीर प्रभाव डाल रहे हैं।
उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से अपील की कि वे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में व्यक्तिगत और सामूहिक प्रयास करें। साथ ही अपने आसपास खाली स्थान पर पेड़ अनिवार्य रूप से लगाये एवं उनकी देखभाल भी करे। जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण, जल संरक्षण, प्लास्टिक के उपयोग में कमी, ऊर्जा की बचत और स्वच्छता को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाने की सलाह दी। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में विभिन्न पर्यावरणीय योजनाओं पर कार्य चल रहा है और जनभागीदारी से इन्हें और प्रभावी बनाया जाएगा।