कन्नौज जिले के नगला मधई गांव में बजरंग सेवादल संगठन के गौ सेवक अचल सिंह भदौरिया ने जख्मी गौ वंश का किया उपचार गौ वंश की स्थिति काफी दयनीय
इंसानों के स्वार्थ ने गौवंश को बना दिया बेसहारा

जिला उपाध्यक्ष अचल सिंह भदौरिया ने किया उपचार व देखभाल का प्रबंध
घायल गौवंश की मदद को आगे आए गौ रक्षक
बेजुबानों पर अत्याचार ना करें: बजरंग सेवा दल की अपील
कन्नौज जिले के नगला मधई गांव में एक गौ वंश देखने को मिला जो खाफी जख्मी हालत में था जिसकी जानकारी गौ रक्षक बजरंग सेवादल संगठन जिला उपाध्यक्ष अचल सिंह भदौरिया को प्राप्त हुआ उन्होंने इसकी सूचना बजरंग सेवादल संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रदीपीका दुबे जी और कन्नौज जिला अध्यक्ष अतुल कुमार पटेल जी को देते हुए तथा उनके दिशा निर्देशन के अनुसार मौके पर पहुंच कर गौ वंश का उपचार व उसके चारे पानी का प्रबंध करते हुए उन्होंने बताया कि जब यह स्वस्थ हो जाएगा तब इसलिए नजदीकी गौशाला में भेज दिया जाएगा उन्होंने यह भी कहा कि इंसान अपने स्वार्थ में कितने अंधे हो गए हैं जब जरूरत होती है तो उनका पूर्ण रूप से उपयोग करते हैं और जरूरत खत्म होने पर उनको दर दर की ठोकर खाने हेतु आवारा पशुओं में शामिल करते हुए छोड़ देते हैं जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए इंसान को यह समझना चाहिए कि यह भी हमारे घर के हिस्सा हैं और हमारे घर के लिए इनका क्या योगदान रहा है बजरंग सेवादल संगठन के गौ सेवक जिला उपाध्यक्ष अचल सिंह भदौरिया ने लोगों से अपील किया कि इस तरह का कुकृत्य क्रिया ना करें और किसी भी बेजुबान जानवर पर इस तरह का बर्ताव न करें जिससे उनको ऐसे यातनाओं का भागीदार न बनना पड़े वही बजरंग सेवा दल संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रांशु जी का कहना है कि यह हमारे समाज की सबसे बड़ी कमियां हैं जो प्रकार से सामने देखने को मिलता है और हम यही कहना चाहेंगे कि अगर आप सभी बेजुबान गोवंश और गौ माता का अगर देखभाल नहीं कर सकते हैं तो उनको अपने नजदीकी गौशाला में छोड़ सकते हैं जिसका देखरेख कम से कम होता रहे और उनको इस प्रकार से कोई दिक्कत कोई पीडा ना सहना पड़े जिससे वो इधर उधर न भटके बजरंग सेवादल संगठन के गौ सेवक जिला उपाध्यक्ष के सहयोग में बजरंग सेवादल संगठन के हिमांशु ठाकुर विकास ठाकुर वह अन्य ग्रामीणों ने अपना सहयोग दिया