मिट्टी में मिला देंगे...पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी की आतंकियों को दो टूक
पीएम नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले पर कड़ा संदेश देते हुए कहा कि इस हमले में शामिल आतंकियों और साजिशकर्ताओं को उनकी सोच से भी बड़ी सजा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि आतंकियों की बची-खुची जमीन भी मिट्टी में मिला दी जाए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल 2025 को बिहार के मधुबनी जिले में आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर एक सरकारी कार्यक्रम में भाग लिया. इस अवसर पर उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने रैली में उपस्थित हजारों लोगों से कुछ पल का मौन रखने और मारे गए लोगों को नमन करने की अपील की.
आगे उन्होंने कहा, "22 तारीख को जिन परिवारजनों को हमने खोया है, उनके लिए कुछ पल मौन रखें." पीएम मोदी ने इस हमले को देश की आत्मा पर हमला बताते हुए कहा कि यह हमला निहत्थे पर्यटकों पर नहीं, बल्कि भारत की आत्मा पर किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि इस हमले में मारे गए लोग विभिन्न भाषाओं और क्षेत्रों से थे, लेकिन उनका दुख एक जैसा है.
कश्मीर से कन्याकुमारी तक एकजुट भारत
प्रधानमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस हमले के दोषियों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी. उन्होंने कहा, "अब आतंकियों की बची-खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है." उन्होंने यह भी कहा कि शांति और सुरक्षा विकास की जरूरी शर्त है.
मिट्टी में मिला देंगे... पहलगाम हमले को लेकर गुस्से में पीएम मोदी
पीएम मोदी ने बिहार रैली में गुस्से में कहा कि पहलगाम के आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा होगी.
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि आतंकियों की बची-खुची जमीन भी मिट्टी में मिला देंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि जिन्होंने भारत की आत्मा पर हमला करने की हिम्मत की, उन्हें नहीं छोड़ा जाएगा.
पीएम मोदी ने जब पहलगाम हमले का बदला लेने की बात कही, तब उन्होंने ये मैसेज इंग्लिश में भी दिया ताकि दुनिया समझ जाए कि भारत के गुनाहगारों को छोड़ा नहीं जाएगा.
पीएम मोदी ने कहा कि जिन्होंने हमला किया, उन्हें हर हाल में सजा मिलेगी.
पीएम मोदी ने जिस अंदाज में ये भाषण दिया, उससे साफ झलक रहा था कि घाटी में निर्दोष लोगों पर हुए हमले को लेकर वो गुस्से में हैं.