रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष की समीक्षा बैठक में 20 प्रकरण निस्तारित, शेष पर जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश,  एक माह में सभी लंबित मामलों का निस्तारण सुनिश्चित करें-जिलाधिकारी 

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष से संबंधित लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। कुल 160 लंबित प्रकरणों में से 20 का निस्तारण किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शेष सभी मामलों का निस्तारण एक माह के भीतर हर हाल में सुनिश्चित किया जाए।

रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष की समीक्षा बैठक में 20 प्रकरण निस्तारित, शेष पर जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश,   एक माह में सभी लंबित मामलों का निस्तारण सुनिश्चित करें-जिलाधिकारी 

रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष की समीक्षा बैठक में 20 प्रकरण निस्तारित, शेष मामलों के त्वरित निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष से संबंधित लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 
लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष से संबंधित कुल 160 लंबित प्रकरणों में से 20 प्रकरणों का निस्तारण किया जा चुका है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शेष प्रकरणों का निस्तारण इसी माह में हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने नोडल पुलिस विभाग एवं नोडल स्वास्थ्य विभाग को लंबित मामलों में अपेक्षित कार्रवाई शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि दोनों विभागों के बीच सतत समन्वय बनाते हुए प्रत्येक सप्ताह प्रगति की समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत करें, ताकि एक माह के भीतर सभी मामलों का नियमानुसार निस्तारण सुनिश्चित हो सके।जिलाधिकारी ने कहा कि महिला एवं बाल सम्मान कोष से जुड़े प्रकरण अत्यंत संवेदनशील हैं, अतः इनकी सुनवाई और निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीड़ित महिलाओं एवं बच्चों को शीघ्र न्याय और सहायता उपलब्ध कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, प्रभारी प्रोबेशन अधिकारी निशान्त पाण्डेय आदि अधिकारी मौजूद रहे।