जीतू पटवारी के मुस्लिम डिप्टी सीएम वाले बयान पर बीजेपी का तंज,तुम तो PM बना दो... पटवारी पर रामेश्वर शर्मा ने ली चुटकी, सुनाया शेख चिल्ली का किस्सा
मध्यप्रदेश की राजनीति में इन दिनों पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का एक बयान चर्चा में है. उन्होंने मंच से कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर आरिफ मसूद को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. इस बयान ने सियासी गलियारों में नई बहस छेड़ दी है.
भोपाल में आयोजित कार्यक्रम जश्न-ए-तहरीक आजादी, याद करो उलमा की कुर्बानी के मंच से पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने इशारा किया कि विधायक आरिफ मसूद भविष्य में उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं। पटवारी के इस बयान ने न सिर्फ कांग्रेस खेमे में हलचल मचा दी, बल्कि भारतीय जनता पार्टी ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
BJP का पलटवार— “शेखचिल्ली के सपने देख रहे हैं”
पटवारी के ऐलान के बाद प्रदेश की राजनीति में सियासी घमासान शुरु हो गया है और भाजपा नेता जीतू पर तंज कस रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी प्रतिक्रिया दी है।
रामेश्वर शर्मा ने कहा कि झूठ बोले कौआ काटे। 40-50 विधायक ढंग से है नहीं वो भी अगले चुनाव तक कितने बचेंगे कोई पता नहीं। एक मुसलमान को उप मुख्यमंत्री नहीं, तुम तो प्रधानमंत्री बना दो, लेकिन जब जनता तुम्हें बनने देगी तब न।
विधायक ने आगे कहा कि जीतू पटवारी शेख चिली के हसीन सपने देख रहे- गाय खरीदूंगा, फिर दूध निकालूंगा, फिर दही जमाऊंगा, फिर मक्खन निकालूंगा फिर सिर पर मटकी लेकर बाजार बेचने जाऊंगा, लेकिन जब नींद खुली तो कुछ भी नहीं और मटकी टूट गई। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो तुम्हारा हाल हुआ जीतू पटवारी जी हो सकता है जिसको तुम डिप्टी सीएम बनाने की सोच रहे अगली बार उसका भी वही हाल हो जाए। रामेश्वर शर्मा का जबाव सुनकर वहां मौजूद अन्य लोग भी हंसने लगे।
कौन हैं आरिफ मसूद, जिनका नाम डिप्टी सीएम की कुर्सी के साथ जोड़ा जा रहा है?
आरिफ मसूद भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक हैं. वे राज्य की 15वीं और 16वीं विधानसभा में लगातार प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. मसूद 1998 में कानून की पढ़ाई के बाद छात्र राजनीति से सक्रिय हुए. 2000 के दशक में समाजवादी पार्टी से जुड़े, फिर 2007 में दोबारा कांग्रेस में लौट आए. वे मध्यप्रदेश विधानसभा में केवल दो मुस्लिम विधायकों में से एक हैं. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से उन्हें इंदिरा प्रियदर्शिनी कॉलेज मान्यता केस में राहत मिली थी, जहां हाईकोर्ट ने एफआईआर और एसआईटी जांच के आदेश दिए थे.
राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि जीतू पटवारी का यह बयान कांग्रेस की अंदरूनी रणनीति या एक राजनीतिक संकेत हो सकता है। हालांकि, कांग्रेस की ओर से इस पर अभी तक कोई आधिकारिक सफाई नहीं आई है। वहीं भाजपा इसे कांग्रेस की पहचान आधारित राजनीति कहकर घेरने में जुट गई है।
कांग्रेस को वोट चाहिए बिहार में, बात यहां करना है और वीडियो वहां चलाना है
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के आरिफ मसूद को लेकर दिए बयान पर बीजेपी विधायक भगवान दास सबनानी ने कहा इस तरह की राजनीति कांग्रेस के मूल में रही है इसलिए वर्ग वर्ग विशेष के वोट हासिल करने के लिए इस तरीके की बातें करते हैं. दुनिया सब समझ चुकी है भारत का प्रत्येक नागरिक समझ चुका है कांग्रेस को वोट चाहिए बिहार में और तुष्टिकरण की राजनीति मध्य प्रदेश. बात यहां करना है और वीडियो वहां चलाना है जिससे वहां के अल्पसंख्यक वोट उनको मिल सकें. वहां इंडिया गठबंधन युद्ध में फंसा हुआ है. अभी तो मध्यप्रदेश का वीडियो है, महाराष्ट्र का अलग वीडियो बना होगा, उत्तर प्रदेश का अलग वीडियो बना होगा, कांग्रेस को चुनाव में वोट वहां चाहिए तो यहां से वह क्या कर सकते हैं, क्या हथकंडे अपना सकते हैं सब कर रहे हैं क्योंकि सतह पर कुछ है नहीं तो कहीं ना कहीं बनावटी बातें करके रहते हैं.
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस