भावना हत्याकांड के तीनों आरोपी गिरफ्तार, मुकुल से चली थी गोली
 
                                इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में हुए भावना सिंह हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल कर ली है. पुलिस ने हत्या के आरोपी आशु यादव, मुकुल यादव और उनकी महिला मित्र स्वस्ति राय को गिरफ्तार किया है. आरोपी हिमाचल प्रदेश के कसौल में छिपे हुए थे. जैसे ही पुलिस टीम कसौल पहुंची, आरोपियों ने ग्वालियर की तरफ भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें ग्वालियर बाईपास से गिरफ्तार कर लिया.
यह है मामला
पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि आरोपी ऑनलाइन सट्टा एप के जरिए भारत में ऑनलाइन सट्टा संचालित करते थे. शराब पार्टी के दौरान एक विवाद के कारण मुकुल ने भावना पर गोली चला दी थी, जिसके बाद आरोपियों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल छोड़ दिया और भाग गए. अस्पताल में इलाज के दौरान भावना की मौत हो गई थी
 प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
                                प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 
                             archana
                                    archana                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
            