राजा रघुवंशी मर्डर केस में नया मोड़, मृतक के भाई ने सोनम के भाई गोविंद पर लगाया डबल क्रॉस करने

राजा रघुवंशी के भाई विपिन शिलॉन्ग पहुंच गए हैं. वे शिलोम जेम्स, लोकेंद्र सिंह तोमर और बलवीर की जमानत के खिलाफ अर्जी हाईकोर्ट में दाखिल करेंगे. उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर बड़ा बयान भी दिया है

राजा रघुवंशी मर्डर केस में नया मोड़, मृतक के भाई ने सोनम के भाई गोविंद पर लगाया डबल क्रॉस करने

हत्याकांड की गुत्थी उलझी, मृतक के भाई ने गोविंद पर लगाया धोखा देने का आरोप

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़ आ गया। राजा के भाई विपिन रघुवंशी मंगलवार को शिलॉन्ग पहुंच गए हैं। वहां उन्हें पता चला कि सोनम का भाई गोविंद सोमवार को शिलॉन्ग आया था।

इसके बाद विपिन ने आरोप लगाया है कि गोविंद ने यहां सोनम और राज के लिए वकील किए हैं। बताया जा रहा है कि विपिन बुधवार को शिलोम जेम्स की जमानत खारिज करने के लिए हाईकोर्ट में अपील भी करेंगे।

विपिन रघुवंशी ने कहा-

गोविंद पहले हमारे परिवार के बीच आया। उसने मां को गले लगाकर रोने का नाटक किया। हमें भरोसा दिलाया था कि राजा को वह इंसाफ दिलाएगा और आरोपियों को सजा दिलवाएगा। वह राजा के लिए वकील करेगा। मगर उसने हमारे परिवार को धोखा दिया। बाद में गोविंद के सुर बदल गए। वह हमें धोखा देकर अपनी बहन की तरफ हो गया है।

विपिन ने कहा- बहन को बचाने की कोशिश कर रहा इंदौर से सोमवार को विपिन शिलॉन्ग के लिए रवाना हुए। मंगलवार को वह शिलॉन्ग पहुंचे। यहां उन्होंने वकीलों से संपर्क किया तो उन्हें पता चला कि सोनम का भाई गोविंद भी सोमवार को शिलॉन्ग आया था। यहां वकीलों से मिलने के बाद वह सोमवार को ही इंदौर रवाना हो गया।

विपिन का कहना है कि गोविंद अपनी बहन सोनम और राज को बचाने की कोशिश कर रहा है। इसीलिए वह शिलॉन्ग आया था। गोविंद शुरू से ही हमें धोखा देते आ रहा है। उन्होंने शिलॉन्ग के अस्पताल में राजा की पीएम रिपोर्ट के विषय में भी जानकारी निकाली है।

जेल में सोनम से मिला गोविंद'

राजा के भाई विपिन ने ये भी आरोप लगाया है कि सोनम का भाई गोविंद उसे छुड़ाने की कोशिश तो कर ही रहा है साथ ही वह सोमवार तक शिलांग में ही मौजूद था। उसने जेल में सोनम के साथ मुलाकात भी की है। इस दौरान विपिन ने ये भी आरोप लगाया है कि अब तक उन्हें न तो राजा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली है और न ही मृत्यु प्रमाण पत्र।