हेमंत खंडेलवाल होंगे MP BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष, सिंगल नामांकन, सीएम मोहन बने प्रस्तावक

हेमंत खंडेलवाल मध्य प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष होंगे, उन्होंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है, सीएम मोहन यादव उनके प्रस्तावक बने हैं. एक ही नामांकन दाखिल होने से तस्वीर साफ हो चुकी है.

हेमंत खंडेलवाल होंगे MP BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष, सिंगल नामांकन, सीएम मोहन बने प्रस्तावक

भाजपा प्रदेश के लिए हेमंत खंडेलवाल के नाम पर मुहर लग गई है। बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचकर उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के लिए दावेदारी दी। उनके अलावा किसी अन्य ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के लिए नामांकन नहीं भरा था। बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के करीबी माने जाते हैं। 

भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के सक्रिय राजनीतिक सफर की शुरुआत 2008 में हुई थी। पिता के निधन के बाद वे पहली बार चुनावी मैदान में उतरे थे और कांग्रेस प्रत्याशी को हराकर लोकसभा पहुंचे थे। इसके बाद वे बैतूल से विधायक भी बने। 

मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ हेमंत खंडेलवाल ने ही नामांकन किया है, उनके अलावा किसी अन्य सदस्य ने दावेदारी पेश नहीं की है। ऐसे में हेमंत खंडेलवाल का निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि बुधवार को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में उनके नाम का औपचारिक एलान किया जाएगा।

नामांकन के दौरान सीएम डॉ मोहन यादव, वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री प्रह्लाद पटेल, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और मंत्री राकेश सिंह समेत कई नेता प्रस्तावक के रूप में उनके साथ मौजूद रहे।

सीएम मोहन से की मुलाकात

इससे पहले हेमंत खंडेलवाल ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात की हैं। हेमंत खंडेलवाल प्रदेश अध्यक्ष पद के सबसे प्रबल दावेदार बताए जा रहे हैं। आदिवासी वर्ग की बड़ी आबादी को देखते हुए ट्राइबल प्रदेश अध्यक्ष बनाने पर मंथन चल रहा है। दरअसल प्रदेश में करीब 22 फीसदी आदिवासी हैं।

प्रदेश में आदिवासी वर्ग के लिए विधानसभा की 47 सीटें आरक्षित हैं। आदिवासी नेताओं में खरगोन सांसद गजेंद्र पटेल, केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उईके, पूर्व मंत्री रंजना बघेल, विधायक कुंवर सिंह टेकाम के नामों पर चर्चा हो चुकी है।  

सीएम मोहन हाथ पकड़कर मंच पर ले गए 

हेमंत खंडेलवाल ने सबसे पहले अपना नामांकन जमा किया, उसके बाद सीएम मोहन यादव उन्हें हाथ पकड़कर मंच पर ले गए. वहीं डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल के साथ-साथ वीडी शर्मा भी उनके प्रस्तावक बने. हेमंत खंडेलवाल ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, विवेक शेजवलकर और सरोज पांडे के सामने अपना नामांकन दाखिल किया है. कल विधिवत उनके नाम का औपचारिक रूप से ऐलान कर दिया जाएगा. हेमंत खंडेलवाल बैतूल से बीजेपी के विधायक हैं. 

कौन हैं हेमंत खंडेलवाल?

हेमंत खंडेलवाल(Betul Hemant Khandelwal) की राजनीतिक पृष्ठभूमि काफी मजबूत मानी जाती है। उन्होंने साल 2007 में पहली बार बैतूल से लोकसभा उपचुनाव में जीत दर्ज की थी। साल 2013 और 2023 में भी हेमंत खंडेलवाल ने विधायक के रूप में जीत हासिल की थी। हेमंत खंडेलवाल के पिता विजय खंडेलवाल भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे हैं, जिससे संगठन से उनका जुड़ाव काफी पुराना है।

हेमंत खंडेलवाल के नाम की पैरवी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हेमंत खंडेलवाल को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी सुरेश सोनी का करीबी माना जाता है। सूत्रों की माने तो, दिल्ली में हुए अंतिम चरण की चर्चा में सुरेश सोनी और सीएम मोहन यादव ने हेमंत खंडेलवाल के नाम की पैरवी की थी। साथ ही पूर्व सीएम व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उनके नाम पर सहमती जताई है।