उमंग सिंघार ने भैंस के आगे बीन बजाकर किया सरकार का विरोध,सरकार पर मुद्दों की अनसुनी का आरोप, कांग्रेस का प्रतीकात्मक प्रदर्शन बना चर्चा का विषय
जनता महंगाई से जूझ रही है। युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं।किसान अपने हक के लिए आंदोलन कर रहे हैं। OBC को 27% आरक्षण अब तक नहीं मिला। लाड़ली बहनों से 3000 रु. का वादा अधूरा है। बच्चों को पोषण आहार नहीं मिल रहा। प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन सरकार है कि आंख मूंदकर बैठी है - न सुनती है, न बोलती है, न हल निकालती है।

मध्य प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस के विधायकों ने भैंस के आगे बीन बजाकर नुक्कड़ नाटक किया.
भोपाल: MP Vidhan Sabha Monsoon Session 2025: मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष ने जमकर प्रदर्शन किया है। विपक्ष के विधायकों ने विधानसभा के बाहर बीनबजा कर प्रदर्शन किया है। विपक्ष के विधायकों का कहना है कि, सरकार सो रही है इसलिए सरकार को जगाने के लिए बीन बजाया जा रहा है। विपक्ष के सांसदों ने बेरोजगारी,भ्रष्टाचार सहित कई मुद्दों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है।
कांग्रेस का भैंस के आगे बीन बजाकर विरोध प्रदर्शन
दरअसल, विधानसभा में दो विधायक भैंस की पोशाक में पहुंचे, जिनके सामने नेता प्रतिपक्ष समेत कांग्रेस के सभी विधायक बीन बजाते रहे. इस दौरान विपक्ष के विधायकों ने नुक्कड़ नाटक भी किया. नुक्कड़ नाटक के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने एक-एक करके कई अलग-अलग समस्याओं को लेकर सवाल पूछा, इसमें भैंस हिलाकर मना करती रही.
कांग्रेस का मोहन सरकार पर गंभीर आरोप
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि सरकार किसी वर्ग की बात नहीं सुन रही है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ओबीसी आरक्षण नहीं मिल रहा है. इन्हीं सब विषयों को लेकर हमने भैंस के आगे बीन बजाकर आज प्रदर्शन किया है.