उरई शहर का स्मार्ट टाउनशिप बनने से तस्वीर बदलने का हो रहा खाका तैयार, आवास विकास ने चिन्हित की 250 एकड़ भूमि, बडेरा,उरई जालौन रोड होगा हाईटेक
उरई में जिला प्रशासन और आवास विकास परिषद मिलकर एक स्मार्ट टाउनशिप विकसित करने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए मौजा बडेरा और उरई के जालौन रोड पर करीब 250 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है। भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया किसानों की सहमति मिलने के बाद शुरू होगी। इससे पहले भी 2007 में इसी भूमि का चयन किया गया था, लेकिन किसानों की असहमति के कारण योजना आगे नहीं बढ़ सकी थी। अब दोबारा इस परियोजना पर काम शुरू किया गया
जालौन रोड और मौजा बडेरा में 250 एकड़ भूमि पर बनेगी स्मार्ट टाउनशिप, किसानों की सहमति के बाद शुरू होगा अधिग्रहण
उरई । जिला प्रशासन के अथक प्रयास से आवास विकास परिषद द्वारा स्मार्ट टाउनशिप का खाका तैयार किया जा रहा है जो मौजा बडेरा और उरई के जालौन रोड पर विभाग द्वारा लगभग 250 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है जिसके लिए भूमि अधिग्रहीत होगी यह प्रक्रिया तभी शुरू होगी जब किसानों की पूर्ण सहमति प्रशासन को मिल जाएगी । उरई के जालौन रोड पर आवास विकास ने नई टाउनशिप के लिए 2007 में ही भूमि का चयन कर लिया था उक्त भूमि की बिक्री पर रोक भी लगवा दी थी यहां तक कि उरई विकास प्राधिकरण से मानचित्र की स्वीकृति के लिए आवेदन निरस्त होने लगे थे लेकिन भूमि के अधिग्रहण के लिए किसान तैयार नहीं हुए थे इस कारण उक्त टाउनशिप पर आगे कार्य नहीं हो सका फिर 2019 में उक्त भूमि की बिक्री शुरू कर दी गई उस समय लगभग दो सौ एकड़ जमीन आवास विकास ने चिन्हित की थी मौजूदा समय में चिन्हित की गई भूमि में लगभग 50 एकड़ की बिक्री कर दी गई हालांकि अभी भी 150 एकड़ भूमि शेष है जिसमें आवास विकास परिषद स्मार्ट टाउनशिप के लिए तैयार है । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने एक निजी मुलाकात में बताया कि आवास विकास के उच्च अधिकारियों से वार्ता के बाद स्मार्ट टाउनशिप के लिए भूमि चयन मौजा बडेरा तथा जालौन रोड उरई में की गई है उक्त भूमि के दस्तावेज आवास विकास परिषद की पहुंचा दिए गए है बडेरा मौजा में लगभग 100 एकड़ एवं उरई मौजा जालौन रोड में 150 एकड़ भूमि का चिन्हीकरण किया गया है जल्द ही आवास विकास परिषद की स्वीकृति के बाद किसानों से सहमति के लिए वार्ता की जाएगी उन्होंने बताया कि यदि यह योजना परवान चढ़ जाती है तो उरई के विकास के पंख बहुत ही ऊंचाई पर होंगे । उन्होंने कहा कि स्मार्ट टाउनशिप में चौड़ी चौड़ी सड़क,आधुनिक पार्क,आधुनिक शिक्षा,अस्पताल,मॉल,के अलावा शानदार बाजार होगा जिसमें सैकड़ों की संख्या में दुकानों का निर्माण होगा ।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस