बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव! काफिले में जा घुसा बेकाबू ट्रक, 3 सुरक्षाकर्मी जख्मी

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का काफिला सड़क हादसे का शिकार बन गया. तेजस्वी यादव मधेपुरा से वापस लौट रहे थे. इस दौरान उनके काफिले की गाड़ी में एक ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक से हुई टक्कर में तेजस्वी यादव के काफिले में चल रहे तीन सुरक्षाकर्मी जख्मी हुए हैं. तेजस्वी यादव पूरी तरह सुरक्षित हैं. वैशाली जिले के ग़ोरौल में एनएच 22 पर यह घटना रात शुक्रवार की रात करीब 1.35 बजे हुई है.

बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव! काफिले में जा घुसा बेकाबू ट्रक, 3 सुरक्षाकर्मी जख्मी

घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे तेजस्वी

वैशाली में तेजस्वी यादव के काफिले की गाड़ियों को एक बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में नेता प्रतिपक्ष बाल-बाल बच गए। तेजस्वी यादव ने बताया कि उनसे 5 फीट दूर ही ट्रक ने टक्कर मारी। अगर गाड़ी का जरा-सा भी संतुलन और बिगड़ता तो मैं भी चपेट में आ सकता था।

घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे तेजस्वी

घायल सुरक्षाकर्मियों को आनन फानन में हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. तेजस्वी भी साथ गए. उनके अस्पताल पहुंचते ही सिविल सर्जन और स्वास्थ्यकर्मी अलर्ट मोड में आ गए. तेजस्वी घायल पुलिसकर्मियों का हाल-चाल लेते नजर आए.

कैसे हुआ हादसा?

हादसा तब हुआ जब तेजस्वी यादव अपने प्रवक्ता शक्ति यादव और कुछ RJD नेताओं के साथ अपनी गाड़ी से बाहर निकले थे. तभी एक तेज रफ्तार ट्रक काफिले में घुस आया और एक एस्कॉर्ट गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. यह सब तेजस्वी यादव से सिर्फ 5 फीट की दूरी पर हुआ. अगर ट्रक थोड़ा और अनियंत्रित होता, तो वे भी इसकी चपेट में आ सकते थे. इस हादसे में सुरक्षा में तैनात तीन जवान घायल हो गए. तेजस्वी यादव तुरंत उन्हें लेकर पास के हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचे.

तेजस्वी यादव ने क्या कहा?

मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने बताया, "मधेपुरा से कार्यक्रम करके वापस आ रहे थे तो चाय पीने के लिए हम लोग रुके थे. हम रुके हुए थे तो एक ट्रक अनियंत्रित होकर ठीक मेरे सामने 2-3 गाड़ियों में टक्कर मारा. हमारे सुरक्षाकर्मी खड़े थे. उनके ऊपर गाड़ी आ गई और 2-3 लोग जख्मी हुए हैं. एकदम हमारे से 5 फीट की दूरी पर ये हादसा हुआ. अगर हल्का सा ही और अनियंत्रित होता तो हम लोगों के ऊपर भी आ जाता. प्रशासन के लोगों ने आगे टोल को रुकवा कर उस ट्रक को पकड़ा है. घटना जो हुई उसमें लापरवाह जो लोग हैं उन पर तो एक्शन होना चाहिए."