ठेले पर अंडे बेचने वाले को मिला 50 करोड़ का नोटिस; अब सदमे में पूरा परिवार,आवेदन देकर शीघ्र जांच कराने की मांग
दमोह के अंडा विक्रेता के नाम दिल्ली में खुली फर्जी कंपनी, जीएसटी ने भेजा 6 करोड़ की वसूली का नोटिस
मध्य प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबको चौंका दिया है. यहां आयकर विभाग ने ठेले पर अंडा बेचने वाले एक युवक को 50 करोड़ रुपए का नोटिस भेजा है. इस नोटिस के बाद उसका पूरा परिवार सदमे में है. मिली जानकारी के मुताबिक, इस युवक के दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल किया गया. इसके जरिए दिल्ली में एक फर्जी फर्म बनाई गई. इस पर जीएसटी नंबर भी दर्ज कराया गया, जिसके बाद करोड़ों रुपए का लेन-देन किया गया. दो साल तक फर्म ऐसे ही चलती रही
कभी दिल्ली नहीं गया, किसी को पैन या आधार नहीं दिया
पथरिया नगर के वार्ड क्रमांक 14 निवासी प्रिंस सुमन, जिसके नाम पर यह कंपनी बनाई गई, जबकि प्रिंस अंडे का ठेला लगाकर अपना गुजारा करता है। प्रिंस का कहना है कि वह कभी दिल्ली गया ही नहीं 2023 में वह इंदौर में मजदूरी करने गया था, लेकिन उसने किसी को अपना पैन कार्ड या आधार कार्ड नहीं दिया।
सीबीईसी विभाग ने प्रिंस से बैंक स्टेटमेंट और अन्य दस्तावेज मांगे हैं। नोटिस मिलने के बाद पूरा परिवार भयभीत है। प्रिंस के पिता श्रीधर सुमन एक छोटी किराना दुकान चलाते हैं। उन्होंने इस मामले की जांच के लिए एसपी को आवेदन दिया है। उन्होंने कहा कि यदि न्याय नहीं मिला तो परिवार के पास आत्महत्या के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा। अधिवक्ता अभिलाष खरे ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद हमने आयकर विभाग को भी पत्राचार किया है। पुलिस में भी शिकायत की है ताकि युवक के खिलाफ रचे गए षड्यंत्र का खुलासा हो सके।
इंदौर में की थी एक साल मजदूरी
पीड़ित प्रिंस ने बताया कि वह 2023 में मजदूरी करने के लिए इंदौर गया था। वहां उसने करीब एक साल मजदूरी की। अभी वह पथरिया नगर में अंडे का ठेला लगाकर अपने परिवार का गुजारा कर रहा है। प्रिंस ने बताया उसने कभी सपने में भी इतनी बड़ी रकम नहीं देखी। जब उसे 6 करोड़ का नोटिस मिला तो उसके तो होश उड़ गए कि आखिर उसके नाम इतनी बड़ी कंपनी कैसे खुल गई। वह चाहता है पुलिस जल्द ही इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार करे।
दफ्तरों के चक्कर काट रहा परिवार
नोटिस मिलने के बाद प्रिंस सुमन और उनका परिवार वकीलों और सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने मजबूर है. प्रिंस और उसके परिवार ने थाना प्रभारी पथरिया, पुलिस अधीक्षक दमोह, साइबर सेल दमोह, जीएसटी अधिकारी दमोह, आयकर अधिकारी दमोह, आयकर अधिकारी नरसिंहपुर को आवेदन देकर शीघ्र जांच कराने की मांग की है.