शिवराज सिंह चौहान का इंदौर के पीड़ित परिवार को आश्वासन,मैं अमित शाह जी से बात कर रहा हूं, सोनम को ढूंढकर लाएंगे

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजा-सोनम के परिजनों के हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

शिवराज सिंह चौहान का इंदौर के पीड़ित परिवार को आश्वासन,मैं अमित शाह जी से बात कर रहा हूं, सोनम को ढूंढकर लाएंगे

रघुवंशी समाज का प्रतिनिधिमंडल शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करने के लिए पहुंचा था। इसके बाद उन्होंने फोन पर सोनम के भाई से बात की। रघुवंशी समाज की तरफ से यह केस सीबीआई को देने की मांग की गई।

Indore Couple News: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा अपनी पत्नी के साथ हनीमून मनाने के लिए शिलांग गए थे। दो जून को मेघालय पुलिस को सर्चिंग में राजा का शव खाई में मिला था, लेकिन अभी तक सोनम का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। राजा के परिजनों ने मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग की है। वहीं, इस मामले में अब केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की एंट्री हो गई है।

शिवराज बोले- बेटी को सुरक्षित घर लाएंगे

राजा और सोनम के परिजन और रघुवंशी समाज के लोग शुक्रवार की देर रात केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर पहुंचे। यहां पर शिवराज सिंह चौहान ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। शिवराज ने सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी से फोन पर बात की और मदद करने का आश्वासन दिया। कृषि मंत्री ने परिवार को आश्वासन दिया है कि मध्यप्रदेश की बेटी को सुरक्षित घर वापस लाएंगे।

राजा और सोनम का नया वीडियो भी आया सामने

राजा और सोनम का नया वीडियो सामने आया है। जिसमें दोनों होटल के अंदर आए और स्टाफ से बात की और होटल में सामान रखकर वापस बाहर चले गए। सीसीटीवी फुटेज में सोनम लाल और नीले रंग के जैकेट में दिख रही है। ऐसी ही जैकेट टीम को जंगल में सर्चिंग के दौरान मिली थी। उस पर खून के कई निशान थे। यह वीडियो पुलिस के लिए अहम सुराग हो सकता है।