मोहना में वैशाख पुर्णिमा पर होगी कलश यात्रा के साथ प्राण प्रतिष्ठा एव पूर्ण आहूति

मोहना में वैशाख पुर्णिमा पर होगी कलश यात्रा के साथ प्राण प्रतिष्ठा एव पूर्ण आहूति

विनोद सक्सेना 

शाजापुर। मोहन बड़ोदिया तहसील के ग्राम मोहना में अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय खाती समाज के जामलिया गोत्र भैरव महाराज के नए मंदिर मैं 12 मई सोमवार को किया जाएगा प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन। समिति के अध्यक्ष अनोखी लाल जामलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 मई से मोहना नगर में कलश यात्रा एवं 9 मई को जल अभिषेक, मंडप पूजन, अग्नि स्थापना ,साथ ही 10 मई को पूजन कर्म ,हवन कर्म के साथ 11 को पूजन, हवन, भ्रमण एवं 12 मई को प्राण प्रतिष्ठा एवं पूर्णाहुति के साथ श्री भैरव शक्ति दिव्य दर्शन कर महा आरती और महाप्रसादी का किया जाएगा आयोजन।

बैठक का किया गया आयोजन 

मोहना में जामलिया गोत्र भैरव महाराज मंदिर की बैठक शनिवार को आयोजित की गई ।समिति के सदस्यों द्वारा अपनी अपनी राय रखी गई, एवं हवन में घी की आहूति की बोली लगाई गई, जिसमें अपस्थित जनों ने 55 हजार की बोली लगाई गई जिसमें अंतिम बोली 15 अप्रैल तक समिति के सामने लगा सकते हैं। उसके बाद बोली मान्य नहीं रहेगी। एव साधारण बोली 11 हजार की प्रारंभ की गई। समिति के सदस्यों ने अपनी राय में प्राण प्रतिष्ठा से लेकर पूरे कार्यक्रम का विवरण एवं लेखा-जोखा रखा गया।मीटिंग में उपस्थित समिति के सदस्य ग्राम पंचायत मोहना के सरपंच सत्यनारायण जामलिया, अंबाराम पटेल, चंदर सिंह पटेल, संजय वर्मा भाऊखेड़ी आदि जामलिया गोत्र के परिवार जन अपस्थित रहे।उक्त जानकारी चंद्रवंशी क्षत्रिय खाती समाज के मीडिया प्रभारी राजेश जामलिया ने दी।