पुलिस विभाग में थोकबंद तबादले,699 पुलिसकर्मी किए इधर से उधर,भोपाल में अहम बदलाव

ट्रांसफर हुए पुलिसकर्मियों में शहर के 30 उप निरीक्षक, 56 सहायक उप निरीक्षक, 313 प्रधान आरक्षक और 301 आरक्षकों के नाम शामिल हैं।

पुलिस विभाग में थोकबंद तबादले,699 पुलिसकर्मी किए इधर से उधर,भोपाल में अहम बदलाव

मध्य प्रदेश में इन दिनों तबादला एक्सप्रेस सरपट दौड़ रही है, भोपाल में एक ही रात में 699 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर हुए हैं, कई अधिकारियों के इधर से उधर कर दिया गया है.   

MP Police Transfer: मध्य प्रदेश में इन दिनों तबादलों का दौर चल रहा है. एक तरफ सरकारी विभागों में ट्रांसफर जारी हैं तो दूसरी तरफ पुलिस विभाग में भी लगातार तबादले हो रहे हैं. भोपाल संभाग में पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर पुलिसकर्मियों के तबादले हुए हैं. 16 जून की रात भोपाल पुलिस कमिश्नरेट में आने वाले 37 थानों में 699 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर की लिस्ट जारी हुई है. बताया जा रहा है कि पांच साल से एक ही जगह पर जमे पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया है. यह लिस्ट पुलिस विभाग के आदेश के बाद ही जारी की गई है. जिसमें कई सीनियर पुलिसकर्मियों के नाम भी शामिल हैं. 

भोपाल संभाग में तबादले 

दरअसल, भोपाल में 30 उप निरीक्षक, 56 सहायक उप निरीक्षक, 313 प्रधान और 301 आरक्षकों का ट्रांसफर किया गया है. सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि लंबे समय से पुलिसकर्मी एक ही थाने में जमा थे, जिससे कई बार शिकायतें भी आई हैं, ऐसे में पुलिस विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए ट्रांसफर की लिस्ट जारी की है. कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी है जो पहले भी इन थानों में काम कर चुके हैं, ऐसे में उनकी एक बार फिर अपने पुराने थानों में वापसी हुई है, पुलिस विभाग ने भोपाल संभाग में हुए ट्रांसफर में अनुभव का भी ध्यान रखा है. क्योंकि कई पुलिसकर्मी पिछले 5 सालों से एक ही पुलिस थाने में जमे हुए थे, जिनका ट्रांसफर किया गया है. 

भोपाल में अहम बदलाव 

भोपाल संभाग की सुरक्षा व्यवस्था के हिसाब से यह अहम बदलाव माना जा रहा है, क्योंकि जो पुलिसकर्मी पिछले पांच या फिर चार सालों से एक ही संभाग के एक ही थाने में जमें हुए थे, उनका ट्रांसफर किया गया है. क्योंकि इसके निर्देश पुलिस मुख्यालय से दिए गए थे, जिसमें स्पष्ट कहा गया था, लंबे समय से एक ही जगह पर जमें पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर किए जाए और थानों की व्यवस्था में भी फेरबदल किया जाए, इसी के तहत भोपाल संभाग में भी यह अहम ट्रांसफर हुए हैं.

ट्रांसफर की लिस्ट जारी

बता दें कि भोपाल से पहले कल रतलाम जिले में भी एसपी अमित कुमार ने एक साथ 152 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर की लिस्ट जारी की थी, बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में प्रदेश के सभी जिलों और सभी बड़े शहरों में इसी तरह से पुलिस विभाग में ट्रांसफर देखने को मिल सकते हैं. क्योंकि इससे पहले सरकार की तरफ से कई जिलों में एसपी के तबादले भी किए गए थे, जिसके बाद जिलों में एसपी अलग-अलग स्तर से थानों में ट्रांसफर की प्रक्रिया चला रहे हैं.