पुलिस की रिवॉल्वर छीनकर भागने की कोशिश,शिक्षिका के हत्यारे का शॉर्ट एनकाउंटर पैर में लगी गोली , थाना प्रभारी भी घायल

औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मणपुर मीराकुटी में सेवानिवृत शिक्षिका सरला धनेतवाल की हत्या के आरोपित का पुलिस ने मंगलवार–बुधवार रात शॉर्ट एनकाउंटर कर दिया। आरोपित को पकड़ने के दौरान पुलिस को गोली चलानी पड़ी, जो उसके पैर में लगी।

पुलिस की रिवॉल्वर छीनकर भागने की कोशिश,शिक्षिका के हत्यारे का शॉर्ट एनकाउंटर पैर में लगी गोली , थाना प्रभारी भी घायल

सेवानिवृत्त शिक्षिका की हत्या के मामले में आरोपी ने दीनदयाल नगर थाना प्रभारी अनुराग यादव के पैर पर वार कर झूमझटकी कर पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उसे रोकने के लिए उस पर फायर किया, जिससे उसके एक पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। वहीं आरोपी के वार करने और उसे पकड़ने के प्रयास में थाना प्रभारी अनुसार यादव भी घायल हो गए। दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

रतलाम. सेवानिवृत्त शिक्षिका सरला धनेतवाल की हत्या के मामले में पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपी ने मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात पुलिस टीम पर हमला कर भागने की कोशिश की। दीनदयाल नगर थाना प्रभारी अनुराग यादव के पैर पर वार करने और पिस्टल छीनने के प्रयास दौरान पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायर किया, जिसमें आरोपी सागर मीणा के पैर में गोली लग गई।  

घटना झाबुआ रोड पर रावटी थाना क्षेत्र के रानीसिंग और मथूरी के बीच हुई। जानकारी के अनुसार, आरोपी ने पेशाब करने का बहाना बनाकर पुलिस वाहन रुकवाया और तभी थाना प्रभारी पर वार कर भागने की कोशिश की। झूमाझटकी के दौरान थाना प्रभारी यादव भी घायल हुए। बाद में पुलिस ने घायल स्थिति में आरोपी को काबू में लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। दोनों का इलाज जारी है। 

हत्या का मामला-

23 और 24 नवंबर की दरमियानी रात मालवा नगर में रहने वाली 68 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षिका सरला धनेतवाल की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारा घर से जेवर और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया था। घटना के बाद एसपी अमित कुमार ने एसआईटी गठित करते हुए आरोपी की जानकारी देने पर दस हजार रुपये के इनाम की घोषणा की थी। 

पुलिस को मिले सुरागों के आधार पर आरोपी सागर मीणा निवासी नागदा (उज्जैन) और उसके साथियों की तलाश की जा रही थी। आरोपी को झाबुआ से हिरासत में लिया गया था और रतलाम लाते समय यह घटना घटी।  

एसपी अमित कुमार का बयान-

एसपी अमित कुमार ने बताया कि आरोपी ने पुलिस हिरासत से भागने और हमला करने का प्रयास किया था, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की। थाना प्रभारी अनुराग यादव को भी घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि एसआईटी को आगे की कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।