पुलिस लाइन में योग दिवस पर योगाभ्यास का आयोजन,जिले के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व नेताओं ने की सहभागिता
प्रभारी मंत्री ने प्रदेशवासियों और जनपदवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत के विश्व गुरु बनने में योग का महत्वपूर्ण स्थान है, अति भौतिकता में डूबे मानव को शारीरिक स्वास्थ्य मानसिक संतुलन और आत्मिक शांति प्रदान करने के लिए आज भारत के पहल पर संपूर्ण विश्व में योग दिवस का आयोजन हो रहा है, आज इसकी उपयोगिता को संपूर्ण विश्व ने स्वीकार कर लिया है।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित और विशिष्ट अतिथियों के स्वागत के साथ प्रारंभ किया गया, योग की महत्ता और उपयोगिता के बारे में विशिष्ट अतिथियों ने अपने उदगार भी व्यक्त किए।
उरई । 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस "एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग" थीम पर संपूर्ण विश्व, संपूर्ण देश, संपूर्ण प्रदेश के साथ-साथ संपूर्ण जनपद में भी पूरे उत्साह और योगाभ्यास के साथ आयोजित किया गया।
इसी क्रम में जनपद में मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन उरई में आयोजित किया गया, कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग, उ०प्र० श्री संजय सिंह गंगवार, विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० घनश्याम अनुरागी, विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा, विधायक माधौगढ़ मूलचंद्र निरंजन, विधायक कालपी विनोद चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उर्विजा दीक्षित, जलशक्ति मंत्री प्रतिनिधि अरविंद चौहान, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार सहित जनपद के समस्त अधिकारियों- कर्मचारियों, जनपद के नागरिकों स्कूली बच्चों ने भी इस योगाभ्यास के कार्यक्रम में उत्साह एवं उमंग के साथ प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित और विशिष्ट अतिथियों के स्वागत के साथ प्रारंभ किया गया, योग की महत्ता और उपयोगिता के बारे में विशिष्ट अतिथियों ने अपने उदगार भी व्यक्त किए।
प्रभारी मंत्री ने प्रदेशवासियों और जनपदवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत के विश्व गुरु बनने में योग का महत्वपूर्ण स्थान है, अति भौतिकता में डूबे मानव को शारीरिक स्वास्थ्य मानसिक संतुलन और आत्मिक शांति प्रदान करने के लिए आज भारत के पहल पर संपूर्ण विश्व में योग दिवस का आयोजन हो रहा है, आज इसकी उपयोगिता को संपूर्ण विश्व ने स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि आप सब योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं, अपने बच्चों में योग का संस्कार डालें, साथ ही योग के बारे में अपने बच्चो को बताए और सिखाये। उन्होंने कहा कि हम इसे केवल एक दिवस के रूप में न मनाएं बल्कि इसे जीवन का अभिन्न हिस्सा भी बनाएं, हम सब इस बात के लिए संकल्पित हो कि योग को अपनाए, स्वस्थ समाज बनाएं।उन्होंने कहा कि यह देखकर गर्व होता है कि योग आज गली-गली, गांव-गांव, देश-देश तक पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि योग को अपनाकर हम अपनी जीवन शैली को व्यवस्थित कर सकते हैं और शरीर को स्वस्थ बना सकते हैं, इसके लिए जरूरी है कि हम सब नियमित योगाभ्यास करें।
कार्यक्रम के पश्चात प्रभारी मंत्री, जनप्रतिनिधिगण ने पुलिस लाइन प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया, इस अवसर पर योगाभ्यास कराने वाले योग गुरुओं को विशेष अतिथियों के हाथों प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद देव शर्मा आदि सहित सम्बंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधि, संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।