यदि सभी विरोधीदल एकजुट होकर मोदी सरकार की नाकामियों, और जनता के सवालों को लेकर जन आंदोलन शुरू करे तो बिहार के चुनावों से ही एनडीए की हार शुरु हो जायेगी ,, अरविंद राजस्वरूप

सभी काम कम्युनिस्ट पार्टी में समाजवादी पार्टी कांग्रेस तथा विभिन्न विरोधी दल कर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जनता के सवालों को लेकर जन आंदोलन शुरू करें तो इसके शीघ्र परिणाम देखने को बिहार में मिलेंगे

यदि सभी विरोधीदल एकजुट होकर मोदी सरकार की नाकामियों, और जनता के सवालों को लेकर जन आंदोलन शुरू करे तो बिहार के चुनावों से ही एनडीए की हार शुरु हो जायेगी ,, अरविंद राजस्वरूप

जिला सम्मेलन हिंदुस्तान लीवर के 500 ठेका मजदूरों के परिवार का मुद्दा उठा 

उरई। यदि सभी विरोधीदल एक जुट होकर, मोदी सरकार की नाकामियों और जनता के सवालों पर जन आंदोलन शुरु करे तो बिहार के विधानसभा सभा चुनाव से ही देश में एन डीएम की हार की शुरुआत हो जायेगी। यह बात भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव अरविंद राज स्वरूप ने कहीं। वह आज स्थानीय शाहिद भगत सिंह साइंस महाविद्यालय मे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के 24वे जिला सम्मेलन के उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि के रुप उपस्थित कम्युनिस्ट पदाधिकारी और डेलिकेट के अलावा समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के आमंत्रित नेताओं को संबोधित करते थे। प्रदेश सचिव अरविंद स्वरूप राज ने कहा कि केंद्र में मोदीकी 11 वर्षों की सरकार तथा उत्तर प्रदेश में योगी की 09 वर्षों की सरकारों में देश और प्रदेश को गंभीर रूप से आर्थिक और सामाजिक संकट में डाल दिया है। ना कोई नए कारखाने खोले गए हैं, सरकारी क्षेत्र को प्राइवेट कंपनियों को बेचा जा रहा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि आप आज चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे में फोन मिलाइए तो वहां से आवाज आती है अडनी एयरपोर्ट आपका स्वागत करता है । इसी तरह से बंदरगाह हूं रेलवे तमाम सरकारी संस्था प्राइवेट कंपनियों को बेच दिया गयाऔर बिजली विभाग और एल आई सी को भी प्राइवेट कंपनियों को बेचने की तैयारी है। इसके कारण रोजगार सृजन काम हो रहा है और बेरोजगारों की भरमार हो रही है। श्री स्वरूप ने कहा यदि देश में गरीबी किसी में रेखा से करोड़ों लोगों पर आ गए तो फिर आज भी क्यों देश 80 करोड़ गरीबों को फ्री खाद्यान्न दिया जा रहा है। निश्चित रूप से इस संख्या में कमी आनी चाहिए थी। मोदी और योगी सरकार केवल हिंदू और मुस्लिम करने में लगी हुई है। इसेदेश का भला नहीं होने वाला । उन्होंने कहा चाहे पुलवामा मामला हो या या पहल गांव का मामला इसकी जांच कर वास्तविक रिपोर्ट जनता के सामने लाई जानी चाहिए। पुलवामा कांड की रिपोर्ट आज तक जनता के सामने नहीं आई है सरकार को जनता के प्रति पारदर्शी होना चाहिए। उन्होंने कहा अकेले उत्तर प्रदेश में अपराधों के बाढ़ आई हुई है रोज हत्याएं ल और बलात्कार की घटनाएं हो रही है लेकिन ऐसा करने वालों के खिलाफ योगी सरकार कोई बुलडोजर नहीं चल रही। रोने का आजादी की लड़ाई में हिंदू मुसलमान सिख बौद्ध जैन इसाई,पारसी सभी धर्म के लोगों ने बढ़ चढ़कर के सभी भाग लिया और कुर्बानियां दी। इस अवसर चलिए शुरू ने कहा आज समय की मांग है सभी काम कम्युनिस्ट पार्टी में समाजवादी पार्टी कांग्रेस तथा विभिन्न विरोधी दल कर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जनता के सवालों को लेकर जन आंदोलन शुरू करें तो इसके शीघ्र परिणाम देखने को बिहार में मिलेंगे। इस अवसर पर कांग्रेस नेता रेहान सिद्दीकी हिंदुस्तान यूनिलीवर की फैक्ट्री 500 ठेका मजदूर को बेकार किए जाने का सवाल उठाया और इसमें आंदोलन की जरूरत बताइए अध्यक्ष मंडल के सदस्य रामकृष्ण शुक्ला ने कहा भले ही वह 92 साल के हो गए लेकिन उन्होंने उरई क्षेत्र बनाने और नवोदय विद्यालय बनाने अपने साथियों के साथ जीवन लगाया जिस तरह से षड्यंत्र के तहत हिंदुस्तान लीवर के 500 मजदूर और उनके परिवारों को हटाया जारहाहै। इसके खिलाफ सख्त आंदोलन की जरूरत है और सभी दलों के लोगों को इसमें साथ आना चाहिए। समाजवादी चिंतक अशोक गुप्ता महाबली ने कहा आजादी के बाद आज तक हम शहीदे आजम भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद सुभाष चंद्र बोस अशफाक उल्ला जैसे क्रांतिकारियों के सपनों का भारत नहीं बना पाए अब फिर से एक बार नया भारत बनाने के लिए थे जी जान से संघर्ष करना चाहिए। इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष चौधरी श्याम सुंदर, इप्टा के अध्यक्ष कामरेड 

देवेंद्र शुक्ला, सपा नेता महेश द्विवेदी सर, अरुण श्रीवास्तव, कम रेट सुधीर अवस्थी, विजय सिंह राठौड़ भानु सिंह गणेश प्रसाद हरिशंकर याज्ञिक गिरेंद्र सिंह संजीव गुप्ता,रमेश शर्मा,रमेश गुप्ता महिला फेडरेशन की जिला अध्यक्ष गीता चौधरी, उषा किरण, शारदा पांचाल मंजुमन,सभासद जयशंकर द्विवेदी, संजय पाठक गोपाल जी मिश्रा ने भीने विचार व्यक्त किए। की के जिला सचिव विनय पाठक ने सम्मेलन की प्रस्तावना एवं राजनीतिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जबकि जिला संगठन मंत्री देवेश चौरसिया में अपनी संगठनात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत की जिला सम्मेलन का संचालन प्रांतीय शिक्षक नेता गिरेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर इप्टा के प्रांतीय सचिव राज पप्पन चौराहा और भिखारी नाटक प्रस्तुत कर भोजपुरी से व्याप्त तंत्र की हकीकत को बयां किया। जिस पर खूब तालियां बजी इसके पूर्व मुख्य अतिथि अरविंद राज स्वरूप ने शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जिला सम्मेलन की शुरुवात ध्वजारोहण और झंडा गीत से शुरू हुआ।