कम मोहन यादव का एक्शन,लापरवाह अफसरों पर गिरी गाज,4 बड़े अफसर निलंबित 2 को नोटिस
एमपी के 4 बड़े अफसरों को निलंबित किया गया है जबकि 2 पुलिस अधिकारियों को नोटिस दिया।

cm mohan yadav – एमपी के 4 बड़े अफसरों को निलंबित किया गया है जबकि 2 पुलिस अधिकारियों को नोटिस दिया। भरी बैठक में सीएम डॉ. मोहन यादव ने रौद्र रूप दिखाते हुए ये कार्रवाई की। उन्होंने रीवा के तहसीलदार, मऊगंज नगर पंचायत के सीएमओ और सब-इंजीनियर सहित एक अन्य अधिकारी को निलंबित करने को कहा जबकि सिवनी के टीआई और एसडीओपी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। अफसरों के काम में लापरवाही पाए जाने पर ये कार्रवाई की गई।
मंत्रालय में शुक्रवार को समाधान ऑनलाइन की बैठक में सीएम डॉ. मोहन यादव ने एकाएक सख्त तेवर अपना लिए। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशभर के कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों, आईजी, कमिश्नर व अन्य अधिकारियों की वर्चुअल बैठक ली। इसमें आमजनों की समस्याओं के निराकरण और योजनाओं के लाभ में देरी पाए जाने पर वे गुस्सा हो उठे।
डॉ. मोहन यादव ने रीवा के जवा के तहसीलदार राजेंद्र शुक्ल, मऊगंज के प्रभारी सीएमओ महेश पटेल, यहीं के नगर पंचायत के उपयंत्री राजेश प्रताप सिंह सहित एक अन्य अधिकारी को निलंबित कर दिया। सीहोर, विदिशा, टीकमगढ़ और खंडवा जिले के अफसरों पर भी नाराजगी जताई। सिवनी के टीआई और एसडीओपी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।