लापता मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल का वीडियो आया सामने, परिवार से बोले– जान का खतरा है, तुम भी घर में रहना

मऊगंज के बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल का 23 दिनों से कोई पता नहीं चल पा रहा है. उनका फोन भी बंद है और पुलिस उनसे लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रही है.

लापता मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल का वीडियो आया सामने, परिवार से बोले– जान का खतरा है, तुम भी घर में रहना

वायरल वीडियो में बेटे को कहते दिखे- घर से बाहर बिलकुल मत निकलना

घर में किसी सामान की जरूरत हो, तो उसे ऑनलाइन मंगा लिया जाए

कहा कि 'तीन साल बाद फिर देखेंगे, राजनीति अपने को नहीं करना है

मऊगंज:अक्सर सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में छाया हुआ है. जिसमें वे फोने पर बेटे को घर से बाहर ना निकलने और बिना जाने घर का दरवाजा ना खोलने की सलाह देते दिखाई दे रहे हैं. उनकी बातचीत को सुनकर ऐसा महसूस हो रहा है कि जैसे बीजेपी नेता प्रदीप पटेल किसी से डरे हुए हैं. सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे इस वीडियो ने राजनीतिक गलियारों और रीवा-मऊगंज में भूचाल ला दिया है. हालांकि, यह वीडियो 23 दिन पुराना बताया जा रहा है. कथित रूप से ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो के बाद से ही विधायक मऊगंज से लापता हैं.

मऊगंज बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल लापता!

विधायक प्रदीप पटेल का कथित वीडियो सामने आने के बाद से मऊगंज में उनके चाहने वाले चिंतित है. उनका कहना है कि "वीडियो में जिस तरह से विधायक प्रदीप पटेल अपने परिवार को सतर्क कर रहे हैं. वीडियो में खुद पर किसी बड़े खतरे का अंदेशा जाहिर करना इस ओर इशारा करता है कि उन्हें किसी बात का डर सता रहा है." मंगलवार को सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हुए वीडियो को देखकर लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. विधायक पिछले 23 दिनों से अज्ञातवास में हैं.

परिवार को घर में कैद रहने की हिदायत

वायरल वीडियो में विधायक प्रदीप पटेल अपने बेटे और परिवार के सदस्यों से फोन पर बात करते हुए बेहद चिंतित नजर आ रहे हैं। बातचीत के दौरान वे अपने बेटे को सख्त निर्देश दे रहे हैं कि घर से बाहर बिल्कुल न निकलें। वे कहते हैं, 'बेटा घर में ही रहना, बाहर बिल्कुल मत निकलना'। उन्होंने यहां तक सलाह दी कि यदि किसी सामान की जरूरत हो, तो उसे ऑनलाइन मंगा लिया जाए, लेकिन किसी भी परिस्थिति में गेट सोच-समझकर ही खोला जाए।

राजनीति छोड़ने और क्षेत्र से दूरी के संकेत

वीडियो में विधायक यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि वे अब भोपाल जा रहे हैं और उनका क्षेत्र में आना-जाना फिलहाल न के बराबर होगा। सबसे चौंकाने वाली बात तब सामने आई जब उन्होंने अपने बेटे से कहा कि 'तीन साल बाद फिर देखेंगे, राजनीति अपने को नहीं करना है।' उन्होंने निर्देश दिया कि उनकी अनुपस्थिति में उनके लेटर पैड का इस्तेमाल किया जाए और जरूरी काम अधिकारियों तक पहुंचाए जाएं। साथ ही, उन्होंने अपने बेटे को अधिकारियों के साथ होने वाली बैठकों में शामिल होने की भी सलाह दी है।

पुलिस लगातार संपर्क करने की कोशिश में जुटी

विधायक प्रदीप पटेल 23 दिनों से कहां हैं किसी को भी नहीं पता है. मामले को लेकर मऊगंज प्रशासन परेशान है. मऊगंज पुलिस अधीक्षक लगातार विधायक से संपर्क करने के प्रयास में जुटे हैं, लेकिन अभी तक विधायक से संपर्क नहीं हो सका है. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि अगर विधायक को किसी तरह की कोई समस्या है, तो पुलिस मदद करेगी. दूसरी तरफ आम जन इसे विधायक की नौटंकी बता रहे हैं.

कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है कि विधायक प्रदीप पटेल भोपाल में मौजूद हैं और वह अपने बेटे और परिवार के सदस्यों से बात भी करते हुए नजर आए. कई रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है कि नेशनल हाईवे के पास एक विवादित जमीन को लेकर विधायक जी का दूसरे पक्ष से सामना-सामना हुआ.

पहले विधायक पर हो चुकी है FIR

नवंवर को विधायक प्रदीप पटेल अपने समर्थकों के साथ जेसीबी बुल्डोजर लेकर देवरा गांव के महादेवन मंदिर के पास अतिक्रमण हटाने पहुंचे. इससे उनके समर्थकों और ग्रामीणों के बीच तगड़ी बहस हुई. बाद में पत्थरबाजी हुई. फिर विधायक के खिलाफ FIR दर्ज की गई.

दो बार के विधायक हैं प्रदीप पटेल

प्रदीप पटेल रीवा जिले की मऊगंज विधानसभा से दो बार के विधायक हैं. पहली बार उन्होंने साल 2018 में चुनाव जीता. इसके बाद 2023 विधानसभा में भी वह विजयी हुए.