शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट अग्निकांड: CAIT ने प्रधानमंत्री से प्रभावित व्यापारियों को राहत देने की माँग की :   चम्पालाल बोथरा 

शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट अग्निकांड: CAIT ने प्रधानमंत्री से प्रभावित व्यापारियों को राहत देने की माँग की :   चम्पालाल बोथरा 

सूरत के शिवशक्ति मार्केट में लगभग दो माह पूर्व हुए भीषण अग्निकांड से प्रभावित व्यापारियों की पीड़ा को उजागर करते हुए कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के राष्ट्रीय चेयरमैन (टेक्सटाइल एवं गारमेंट समिति) श्री चम्पालाल बोथरा ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर शीघ्र राहत प्रदान करने की माँग की है।

श्री बोथरा ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि इस हादसे में सैकड़ों व्यापारियों की दुकानों, गोदामों और शोरूम्स को भारी नुकसान पहुँचा है, जिससे उनका व्यवसाय पूरी तरह से ठप हो गया है और आजीविका पर गंभीर संकट खड़ा हो गया है। हादसे को 70 दिन बीत जाने के बावजूद अब तक न तो बीमा कंपनियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है और न ही सरकार की ओर से कोई ठोस राहत पैकेज घोषित किया गया है।

उन्होंने प्रधानमंत्री से निम्नलिखित मांगें की हैं:

 सभी प्रभावित व्यापारियों को त्वरित आर्थिक सहायता दी जाए।

  बीमा कंपनियों को रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया जाए।

  इस घटना की निष्पक्ष एवं उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए।

  मार्केट के पुनर्निर्माण हेतु विशेष राहत पैकेज घोषित किया जाए तथा अग्निसुरक्षा प्रबंधों को मजबूत किया जाए।

  मार्केट स्ट्रक्चर की रिपोर्ट शीघ्र जारी करवाई जाए।

श्री बोथरा ने यह भी कहा कि कई व्यापारी आज अन्य बाजारों में मजबूरीवश अस्थायी रूप से व्यवसाय चला रहे हैं, परंतु उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। उन्होंने आग्रह किया कि इस आपदा को केवल एक दुर्घटना नहीं, बल्कि व्यापारिक समुदाय की व्यापक त्रासदी मानते हुए केंद्र सरकार को मानवीय दृष्टिकोण अपनाकर शीघ्र राहत कार्य सुनिश्चित करने चाहिए।

इस पत्र की प्रतिलिपि गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र भाई पटेल, केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह जी , सांसद श्री सी. आर. पाटिल जी तथा चांदनी चौक नई दिल्ली के साँसद एव CAIT के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीण खंडेलवाल जी को भी भेजी गई है।

चम्पालाल बोथरा

राष्ट्रीय चेयरमैन, टेक्सटाइल एवं गारमेंट समिति, CAIT

मो.: 9426157835