एक्टिव स्पा रिलैक्सिंग मसाज सेंटर की आड़ में चल रहा अय्याशी का बजार
शुजालपुर में एक्टिव स्पा रिलैक्सिंग पॉइंट की आड़ में देह व्यापार चलने का आरोप सामने आया है। सूत्रों के अनुसार इंदौर–भोपाल से लड़कियों को बुलाकर मसाज के नाम पर 1200–1500 रुपये तक की रकम ली जाती है और अतिरिक्त सेवाओं के लिए अलग से पैसा तय किया जाता है। यह पूरा व्यापार किराए के मकान में सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक संचालित होता है, जहाँ शहर के कई युवा इसमें फंस रहे हैं। पुलिस प्रशासन और हिंदू संगठनों की इस पर कोई सक्रिय रोक नहीं दिख रही है।
अजय राज केवट माही
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मध्य प्रदेश
शुजालपुर शहर में चल रहे स्पा मसाज सेंटर में अय्याशी की क्लास शहर को कुछ आसामाजिक तत्वों ने इंदौर भोपाल की लड़कीयो को बुलाकर शहर को गन्दा करने का मन बना लिया गया जिस पर न तो हिन्दू संगठनों की नजर हे न ही पुलिस प्रशासन की शुजालपुर स्थित ग्राम किशोनी के समीप एक किराए के मकान में एक्टिव स्पा रिलैक्सिंग पॉइंट पर अय्याशी व्यापार संचालित हो रहा जिसमे शहर के कई युवा इस दलदल में व घिनौने काम में अपना भविष्य अंधकार में धकेल रहे आज का नौजवान युवा अपनी पढ़ाई को छोड़ कर स्कूल कॉलेज जाने की जगह स्पा सेंटर की ओर नजर आने लगे
सूत्रों के मुताबिक
हमारे सूत्रों ने यहां तक बताया कि इंदौर भोपाल से लड़किया बुलाकर कर मकान के अंदर मसाज के नाम पर 1500से 1200 तक का रेट तय हे और ज्यादा फैसलिटी व एस्ट्रा सर्विस के लिए अन्दर का 30 मिनिट का 1500 का रेट फिक्स हे जिस्मफिरोसी का ये धंधा जोरों पर संचालित हो रहा इंदौर भोपाल से आने वाली लड़कियां सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक ठहरती हे उसके बाद सीधे अपना हिस्सा लेकर ट्रेन पकड़ कर चलती बनती हे फिर सुबह वही पर दस्तक देकर अपना व्यापार संचालित कर देती
पूर्व में हुई थी स्पा मसाज सेंटर पर तोड़फोड़
शहर के स्थित फ्रीगंज क्षेत्र में कुछ वर्ष पहले खुले स्पा मसाज सेंटर में हिंदू संगठनों के लोगों ने अनैतिक कार्य करने पर वहां जाकर तोड़ फोड भी की गई थी और पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा था जिसके बाद वहां से स्पा मसाज सेंटर पूरी तरह बंद किया मगर उसी कार्य में लिप्त कुछ तत्वों ने फिर से शहर में अपना देह व्यापार स्पा मसाज की आड़ में संचालित किया गया
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस