12वीं टॉपर को फर्जी अफीम केस में फंसाया, बेगुनाह छात्र को फंसाने में पूरे थाने ने रची साजिश, मिलकर बनाया ड्रग पैडलर, 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड
मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ के 12वीं के टॉपर छात्र को फर्जी ड्रग तस्करी में फंसाए जाने के मामले में इंदौर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस मामले में 6 पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है.
हाई कोर्ट में मंगलवार को हुई सुनवाई ने सभी हैरान कर दिया। पुलिस की ड्रग पैडलर की कार्रवाई पर हाईकोर्ट ने सवाल खड़ा किया है। मामले में छात्र की गिरफ्तारी को लेकर कोर्ट ने गलत बताते हुए एसपी को निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही एसपी ने 6 पुलिस कर्मियों को निलंबित भी कर दिया है।
मंदसौर/इंदौर :मादक पदार्थों की तस्करी के गढ़ माने जाने वाले मंदसौर जिले में एक भोले भाले छात्र को पुलिस बस से कैमरे के सामने उठा ले गई और फर्जी तरीके से ड्रग्स तस्करी के केस में फंसा दिया. युवक ने अपने बचाव में इंदौर हाई कोर्ट में बाकायदा इस फर्जीवाड़े को साबित करने के लिए सबूतों के आधार पर अपील की. इंदौर हाई कोर्ट ने मंदसौर पुलिस को तलब करते हुए मल्हारगढ़ थाने के तत्कालीन टीआई, एसआई सहित 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के आदेश दिए.
बस सवार युवक को झूठे केस में फंसाया
अफीम की तस्करी का यह फर्जीवाड़ा मल्हारगढ़ थाने की पुलिस ने 29 अगस्त 2025 को बस में सवार एक 12 वीं के छात्र के साथ किया था. प्रतापगढ़ जिले का निवासी 18 वर्षीय युवक निजी यात्री बस में नीमच से प्रतापगढ़ जाने के लिए सफर कर रहा था. इसी दौरान सादे कपड़ों में बस में घुसे पुलिस के जवानों ने उसे अफीम की तस्करी के मामले में हिरासत में लेते हुए थाने पर लाकर एनडीपीएस एक्ट की धारा में प्रकरण दर्ज कर दिया.
मंदसौर एसपी हाई कोर्ट में पेश हुए
इसके बाद युवक ने पुलिस के फर्जीवाड़े की लड़ाई लड़ते हुए हाईकोर्ट में अपील की. जहां उसके वकील ने बस में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज कोर्ट में पेश किए और इसके बाद कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लिया. इस मामले में हाई कोर्ट ने मंगलवार 9 दिसंबर को मंदसौर एसपी को जवाब पेश करने के लिए तलब किया. मंदसौर एसपी विनोद कुमार मीणा हाईकोर्ट इंदौर में पेश हुए और उन्होंने इस मामले की जानकारी पेश की.
सीसीटीवी फुटेज में युवक खाली हाथ दिखा
हाई कोर्टने कहा "जिस तरीके के सबूत मौके से मिले हैं, उसमें युवक खाली हाथ नजर आ रहा है. जबकि पुलिस कार्रवाई में दर्ज प्रकरण के मुताबिक पुलिस ने उसे 2 किलो 700 ग्राम अफीम का बैग ले जाते हुए गिरफ्तार करना बताया है. कोर्ट में जो सीसीटीवी फुटेज के फोटो पेश किए गए हैं, उसमें पुलिस उसे खाली हाथ गिरफ्तार कर रही है."
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस