मुथूट फाइनेंस की सीएसआर पहल से जालौन के किसानों को मिला सोलर स्प्रेयर का लाभ

मुथूट फाइनेंस की सीएसआर पहल के अंतर्गत जालौन जिले के किसानों को सोलर स्प्रेयर वितरित किए गए। उरई के विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को आधुनिक व पर्यावरण-अनुकूल कृषि तकनीक से जोड़कर लागत और श्रम कम करना रहा। जिला प्रशासन, कृषि विभाग और अनुरागिनी संस्था के सहयोग से हुई इस पहल को किसानों के लिए लाभकारी और टिकाऊ खेती की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया गया।

मुथूट फाइनेंस की सीएसआर पहल से जालौन के किसानों को मिला सोलर स्प्रेयर का लाभ

सीएसआर के तहत उरई में आयोजित कार्यक्रम में लघु-सीमांत किसानों को पर्यावरण-अनुकूल सोलर स्प्रेयर वितरित, खेती को टिकाऊ बनाने की पहल

उरई, जालौन। ग्रामीण विकास एवं किसान सशक्तिकरण की दिशा में एक सार्थक पहल करते हुए मुथूट फाइनेंस द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत जनपद जालौन के किसानों को सोलर स्प्रेयर प्रदान किए गए। इस उद्देश्य से उरई स्थित विकास भवन सभागार में एक विशेष वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसे सामाजिक संस्था अनुरागिनी द्वारा संपन्न कराया गया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचलों के लघु एवं सीमांत किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों से जोड़ना, उनकी उत्पादन लागत को कम करना तथा पर्यावरण अनुकूल साधनों के उपयोग को प्रोत्साहित करना रहा। सोलर स्प्रेयर जैसे उपकरण किसानों को ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत अपनाने की दिशा में प्रेरित करते हैं और खेती को अधिक टिकाऊ बनाते हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी, जालौन कुमुदेन्द्र कलाकर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में कृषि को लाभकारी बनाने के लिए तकनीक का समावेश अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा,सोलर आधारित कृषि उपकरण किसानों की आर्थिक निर्भरता को कम करते हैं और पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक होते हैं। मुथूट फाइनेंस एवं अनुरागिनी संस्था का यह संयुक्त प्रयास निश्चित रूप से किसानों के जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव लाएगा। विशिष्ट अतिथि उप निदेशक कृषि, जालौन उत्तम कुमार ने कहा कि सरकार और सामाजिक संस्थाओं द्वारा इस प्रकार की पहल किसानों को आधुनिक खेती की ओर अग्रसर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

किसान नेता सूर्य नायक ने कहा, कि मैं अनूरागिनी संस्था मुथूट फाइनेंस, जिला प्रशासन एवं का आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने जनपद के किसानों के हित में यह उपयोगी पहल की है। सोलर स्प्रेयर जैसे उपकरण किसानों की मेहनत और लागत दोनों को कम करेंगे।

अनुरागिनी संस्था के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण सिंह जादौन ने कहा, अनूरागिनी संस्था लंबे समय से ग्रामीण विकास, किसान कल्याण और सतत पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रही है। मुथूट फाइनेंस के सहयोग से किसानों तक सोलर स्प्रेयर पहुँचाना हमारी उस सोच का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत हम तकनीक और प्रकृति के संतुलन के साथ खेती को आगे बढ़ाना चाहते हैं।

मुथूट फाइनेंस, उरई की शाखा प्रबंधक रौनक सोनकिया ने कहा,मुथूट फाइनेंस समाज के हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी सीएसआर गतिविधियों का केंद्र बिंदु किसान, महिला और युवा हैं। सोलर स्प्रेयर किसानों के श्रम और समय की बचत करेंगे तथा उनकी खेती को अधिक प्रभावी बनाएंगे। भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों को निरंतर आगे बढ़ाया जाएगा

इस अवसर पर जिला केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार जालौन के सभापति उपेन्द्र सिंह राजावत, जिला किशोर न्याय बोर्ड के न्यायिक सदस्य सुरजीत सिंह,अनुरागिनी संस्था के श्याम करण प्रजापति एवं नितिन कुमार सैनी मुथूट फाइनेंस केअंशु द्विवेदी सहकारिता विभाग के शुभम तिवारी कृषि विभाग के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान लाभार्थी किसानों को सोलर स्प्रेयर वितरित किए गए तथा उन्हें इसके उपयोग की विधि के बारे में भी जानकारी दी गई।