प्रियंका गाँधी ने शिवराज सिंह चौहान से किए सवाल तो मिला ये जवाब‘बेटों की शादी हो गई, कल से मैं वानप्रस्थ आश्रम में जा रहा हूं
लोकसभा में वायनाड और केरल के किसानों को लेकर प्रियंका गांधी ने शिवराज सिंह चौहान से सवाल किया। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बेटों की शादी के बाद अब मैं वानप्रस्थ आश्रम मे जा रहा हूं। अब मैं किसानों की सेवा में ही पूरा ध्यान लगाउंगा।

दिल्ली :केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि अपने बेटों की शादी के बाद अब वो वानप्रस्थ आश्रम में जा रहे हैं। अब वो अपना पूरा समय किसानों की सेवा में लगाएंगे। प्रश्नकाल के दौरान सांसदों द्वारा पूछे गए पूरक सवालों का जवाब देते हुए शिवराज ने कहा कि आज से मैं गृहस्थ से वानप्रस्थ आश्रम में जा रहा हूं। आज मेरे बेटों की शादी के बाद ‘रिसेप्शन’ है। मैंने सभी को आमंत्रित किया है। कल से मैं वानप्रस्थी हो जाऊंगा। जिसके बाद मैं अपना पूरा समय किसानों की सेवा में लगाऊंगा क्योंकि उनकी सेवा ही मेरे लिए भगवान की पूजा है।
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि अगर कोई प्राकृतिक आपदा आती है तो केंद्र सरकार किसी भी राज्य के किसानों के साथ भेदभाव नहीं करेगी, चाहे वह केरल का हो या कर्नाटक का. लोकसभा में पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार किसानों के कल्याण को सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
कांग्रेस सदस्य प्रियंका गांधी वाड्रा के एक सवाल के जवाब में चौहान ने कहा, "किसान तो किसान ही है, चाहे वह केरल का हो, कर्नाटक का हो या देश के किसी अन्य हिस्से का. हम सभी भारत माता की संतान हैं और किसी के साथ किसी भी तरह के भेदभाव की कोई गुंजाइश नहीं है."
प्रियंका गांधी के सवाल पर जवाब
वाड्रा ने किसानों के लिए विदर्भ पैकेज को लागू करने पर अपडेट मांगा था, जिसके तहत केरल के वायनाड, पलक्कड़ और कासरगोड जिले भी शामिल हैं. चौहान ने कहा कि केंद्र ने थोक बाजारों में लाल मिर्च की कीमतों में गिरावट आने पर 11,000 रुपये प्रति क्विंटल से अधिक की कीमत पर इसे खरीदने का कदम उठाया था.
केंद्र ने कर्नाटक में सुपारी की खेती करने वाले किसानों के लिए विशेष पैकेज को मंजूरी दी है, जिन्हें बीमारी के प्रकोप के कारण बागान नष्ट होने के बाद नुकसान उठाना पड़ा था. चौहान ने कहा, "जहां भी किसानों को प्राकृतिक आपदा के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा...चाहे वह किसी भी कोने में हो...भारत सरकार बिना किसी भेदभाव के उनके साथ खड़ी रहेगी."
मिर्च, सुपारी किसानों को राहत
कर्नाटक के किसान लंबे समय से लाल मिर्च के गिरते रेट से जूझ रहे हैं. किसानों का कहना है कि लाल मिर्च की बिक्री से उनकी लागत भी नहीं निकल पा रही. यहां तक कि ढुलाई का खर्च भी मुश्किल हो रहा है. इसे देखते हुए किसानों ने केंद्र सरकार से राहत की मांग की थी.
इस मांग को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया था कि जैसे बाकी प्रदेशों के किसानों को वित्तीय सहायता दी जाती है, वैसे ही कर्नाटक के मिर्च किसानों को भी दी जाए. कर्नाटक के सांसद इस मुद्दे पर कृषि मंत्री से अपनी मांग रख चुके हैं. यहां तक कि कर्नाटक से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर मिर्च किसानों के लिए राहत की मांग की थी.