सोनम रघुवंशी के भाई ने राजा के परिवार को लौटाए शादी के गहने, दहेज वापसी पर क्या बोले पिता

शादी में सोनम को जो गहने मिले थे। उसमें से वह अंगूठी व मंगलसूत्र अपने साथ ले गई थी, लेकिन बाकी गहने उसने मायके में ही छोड़े थे। राजा के परिजनों ने वह गहने सोनम के परिजनों से मांग लिए थे। राजेंद्र नगर पुलिस की मौजूदगी में गहने लौटाए गए है।

सोनम रघुवंशी के भाई ने राजा के परिवार को लौटाए शादी के गहने, दहेज वापसी पर क्या बोले पिता

सोनम के पिता ने कहा है कि वो बेटी को दिया हुआ दान वापस नहीं लेंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब तक मैं सोनम से मिलकर पूछ नहीं लूंगा, तब तक यह मानने तैयार नहीं हूं कि मेरी बेटी ने ही अपने पति की हत्या करवाई है।

शादी के 11 दिन बाद राजा रघुवंशी की हत्या करने वाली सोनम रघुवंशी जेल में है। उसके परिजनों ने राजा के परिवार को गहने लौटा दिए है। सोनम को शादी में मंगलसूत्र के अलावा सोने का हार, चूडि़यां और अंगूठी सहित अन्य आभूषण राजा के परिजनों ने दिए थे। पुलिस और पंचायत की मौजूदगी में गहने वापस लौटा दिए है, हालांकि मंगलसूत्र और अंगूठी अभी शिलांग पुलिस के पास है। पुलिस जब वह लौटाएगी तो परिजन उसे भी दे देंगे। उधर शादी में राजा को महंगी कार और कैश भी दिया गया था, हालांकि उसे सोनम के परिजनों ने नहीं मांगा है। सोनम के पिता का कहना है कि हमने बेटी को दान दिया था। वह हम वापस नहीं ले सकते है।

मायके में छोड़ गई थी गहने

शादी में सोनम को जो गहने मिले थे। उसमें से वह अंगूठी व मंगलसूत्र अपने साथ ले गई थी, लेकिन बाकी गहने उसने मायके में ही छोड़े थे। राजा के परिजनों ने वह गहने सोनम के परिजनों से मांग लिए थे। राजेंद्र नगर पुलिस की मौजूदगी में गहने लौटाए गए है।

दो मंगलसूत्र पर शंका

राजा के परिजनों ने एक मंगलसूत्र शादी में दिया था, लेकिन सोनम के पास दो मंगलसूत्र मिले। पुलिस ने इसे भी जांच में शामिल किया था। राजा के भाई विपिन ने इस बारे में कहा कि संभवत: राजा की हत्या के बाद सोनम ने इंदौर आकर उसके प्रेमी राज कुशवाहा से शादी कर ली। दूसरा मंगलसूत्र उसका ही है।

शिलांग जाएगा गोविंद

अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में शिलांग की जेल में बंद सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद अब अपनी बहन से मिलने शिलांग जाएगा। उसका कहना है कि पुलिस की जांच में सोनम हत्याकांड की आरोपी है, लेकिन मैं खुद उससे जाकर मिलूंगा और सच जानकर आऊंगा। बहन यदि गलत है तो उसे सजा होगी और यदि वह हत्याकांड में शामिल नहीं है तो फिर उसके साथ खड़ा रहूंगा।