युवती का हाई-वोल्टेज ड्रामा:सड़क हादसे के बाद हंगामा , खुद को पत्रकार बताकर पुलिस से भिड़ी, अब केस दर्ज

भोपाल के भानपुर चौराहे पर शनिवार देर रात एक युवती ने ऐसा हंगामा किया कि देखने वालों की भीड़ लग गई। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों को युवती ने न सिर्फ चुनौती दी, बल्कि खुद को एक प्रतिष्ठित मीडिया समूह का पत्रकार बताते हुए नारेबाजी शुरू कर दी।

युवती का हाई-वोल्टेज ड्रामा:सड़क हादसे के बाद हंगामा , खुद को पत्रकार बताकर पुलिस से भिड़ी, अब केस दर्ज

राजधानी के छोला थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे के बाद जमकर हंगामा हुआ। भानपुर चौकी के पास शुक्रवार रात ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई थी। इस दुखद घटना के बाद पुलिस जब अपनी कार्यवाही कर रही थी, तभी एक युवती ने मौके पर पहुंचकर न केवल काम में बाधा डाली, बल्कि पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता भी की।

भोपाल में खुद को पत्रकार बताने वाली युवती के खिलाफ छोला मंदिर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। युवती के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, भोपाल के भानपुर इलाके में कलारी के पास पुलिस से बचकर भागे युवक की ट्रक की चपेट में मौत हो गई थी।

जिसके बाद वहां मौजूद एक युवती ने पुलिसकर्मियों से जमकर विवाद किया था। युवती ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की थी। जिसके बाद पुलिस ने उस पर केस दर्ज किया है। घटना के बाद से ही युवती फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात पुलिस से बचने के लिए अमन साहू भागा था।

इस दौरान वो ट्रक की चपेट में आ गया। जिसके बाद आरोपी आरती रजक मौके पर पहुंच गई। उसने वहां पहुंचते ही पुलिस को धमकियां देना शुरू कर दिया। साथ ही लोगों को पुलिस के खिलाफ भड़काने की भी कोशिश की। युवती खुद भी हेलमेट नहीं पहने थी, जब पुलिस उसे हेलमेट के बारे में पूछती है, तो वो पुलिस के खिलाफ नारे लगाना शुरू कर देती है। इसके बाद मौके से चली जाती है।

टायर में फंसा शव निकाल रही थी पुलिस

मामला रात करीब 10 बजे भानपुर चौराहे का है, जहां एक बाइक सवार युवक ट्रक की चपेट में आ गया था। हादसा इतना गंभीर था कि युवक ट्रक के नीचे टायर में फंस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर युवक के शव को निकालने की प्रक्रिया में जुटी थी। तभी अचानक युवती आरती रजक वहां पहुंची और घटनास्थल की वीडियो रिकॉर्डिंग करने लगी। पुलिस का आरोप है कि वो शव के नजदीक जा रही थी। शुरुआत में उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन युवती पुलिस से ही लड़ने लगी। वो यहां भी नहीं मानी मौके पर मौजूद लोगों को भड़काने तक लग गई। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी तक करने लगी।

तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से मारी थी टक्कर

पुलिस ने बताया कि एक्सीडेंट इतना गंभीर था कि युवक का शव क्षतिग्रस्त हो गया था। शनिवार करीब रात साढ़े आठ बजे जाटखेड़ी निवासी 26 वर्षीय अमन साहू अपने घर जा रहा था। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। एक्सीडेंट इतना गंभीर था कि युवक बाइक समेत ट्रक के चक्के में फंस गया था। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची ने क्रेन बुलवाई। इसके बाद शव को निकालने की प्रक्रिया ही चल रही थी कि आरती रजक नाम की युवती ने आकर हंगामा शुरू कर दिया।

खुद को पत्रकार बताया, पुलिस से बहस

थाने से मिली जानकारी के अनुसार, युवती लगातार पुलिस से उलझती रही और खुद को एक प्रतिष्ठित मीडिया समूह का पत्रकार बताते हुए नारे लगाने लगी। पुलिस ने उससे पहचान पत्र मांगा, लेकिन उसने कोई आईडी कार्ड नहीं दिखाया। उल्टा कैमरे की ओर देखते हुए अपना नाम आरती रजक बताया और पुलिस को ही घेरने की कोशिश करने लगी। पुलिसकर्मियों ने भी सबूत के तौर पर उसका वीडियो बनाना लिया।

बिना हेलमेट स्कूटी चलाती मिली

पूरे हंगामे के दौरान पुलिस ने यह भी नोट किया कि युवती बिना हेलमेट के स्कूटी चलाकर घटनास्थल तक पहुंची थी। स्कूटी का नंबर MP 04 UF 3704 बताया गया है। पुलिस का कहना है कि युवती न सिर्फ सरकारी काम में बाधा डाल रही थी बल्कि यातायात नियमों की भी खुलकर अनदेखी कर रही थी।

नारे लगाते हुए स्कूटी से निकल गई

वीडियो में साफ दिखता है कि पुलिस द्वारा समझाने के बावजूद युवती लगातार हंगामा करती रही। वह आसपास खड़े लोगों को भी पुलिस के खिलाफ भड़काने की कोशिश कर रही थी। कुछ देर तक वाद-विवाद चलता रहा, फिर युवती नारे लगाते हुए अपनी स्कूटी पर बैठी और वहां से चली गई। पुलिस का कहना है कि उसकी आक्रामक हरकतों से मौके पर मौजूद लोग भी असहज हो गए थे।

शासकीय कार्य में बाधा डालने पर FIR

पुलिस ने पूरी घटना का वीडियो सुरक्षित किया और उसके आधार पर छोला मंदिर थाना पुलिस ने युवती के खिलाफ FIR दर्ज कर ली। पुलिस का कहना है कि वह एक्सीडेंट मामले में शव निकालने और पंचनामा जैसे महत्वपूर्ण सरकारी कार्यों में बाधा डाल रही थी, जिससे कार्रवाई में देरी हुई। यही नहीं, पुलिस का आरोप है कि युवती ने मौजूद भीड़ को उकसाने का प्रयास भी किया।

पुलिस की ओर से बयान

थाना छोला मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि युवती के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में कार्रवाई की गई है और आगे की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि पत्रकार होने का दावा करने मात्र से कोई व्यक्ति सरकारी कार्य में बाधा नहीं डाल सकता। पहचान, अनुमति और नियमों का पालन करना जरूरी होता है, जो इस मामले में नहीं हुआ।