भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल पर देह व्यापार कराने का आरोप, गिरफ्तार, पार्टी से निष्कासित
पूर्व भाजपा नेता अतुल चौरसिया पर अपने होटल में युवती से देह व्यापार करवाने का आरोप लगा है। ढाई साल से देह व्यापार करने के बाद भी युवती को रुपये नहीं दिये। युवती ने इस संबंध में गढ़ा थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने गढ़ा बाजार के होटल ‘अतिथि’ में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए एक दिन की रिमांड पर लिया गया है।

जबलपुर बीजेपी मंडल अध्यक्ष पर एक महिला ने लगाया वेश्यावृत्ति करने का आरोप, पुलिस ने मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया को किया गिरफ्तार.
जबलपुर:मध्य प्रदेश बीजेपी के लिए बीते कुछ दिन संकट भरे रहे हैं. बीजेपी की परेशानियां खत्म होने के नाम नहीं ले रही है. खास बात यह है कि पार्टी के लिए परेशानी कोई और नहीं उनके ही नेता बने हुए हैं. मंत्री विजय शाह, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, मनोहर लाल धाकड़ की वजह से बीजेपी को किरकिरी झेलनी पड़ी. वहीं अब जबलपुर बीजेपी मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया पर बड़ा आरोप लगा है. जबरन वेश्यावृत्ति कराने के आरोप में जबलपुर पुलिस ने अतुल चौरसिया को हिरासत में लिया है.
असम की महिला से जबरन वेश्यावृत्ति का आरोप
दरअसल, गढ़ा थाने में असम की एक 33 वर्षीय महिला ने एक लिखित शिकायत दी थी. जिसमें उसने बताया था कि "2023 में वह जबलपुर काम के सिलसिले में आई थी. यहां उसकी मुलाकात किसी शीतल मथुरा दुबे से हुई. उसने कहा कि मैं उसे काम दिला दूंगा. शीतल ने महिला को बताया था कि उसे होटल में मैनेजमेंट का काम करना होगा. शीतल महिला को लेकर गढ़ा क्षेत्र के अतुल चौरसिया के अतिथि होटल लेकर गया. इसके बाद दूसरे ही दिन से पीड़ित महिला से वेश्यावृत्ति करवाना शुरू कर दिया. जब उसने यह करने से मना किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित महिला को बंधक बनाकर रखा गया और जबरन उससे वेश्यावृत्ति करवाई गई."
महिला को पैसे भी नहीं दिए
मामले में गढ़ा थाना प्रभारी प्रसन्न शर्माने बताया कि "महिला ने अपनी शिकायत में लिखा है कि बीते दिनों उसकी मां की तबीयत खराब हो गई थी. उसने शीतल दुबे और अतुल चौरसिया से अपने काम के पैसे मांगे. इन दोनों ने पीड़ित महिला को पैसे देने से मना कर दिया और मात्र 60000 रुपए उसे दिए. जबकि यह ग्राहकों से 2000 से लेकर ₹5000 तक लेते थे. महिला ने होटल छोड़ दिया और वह जाकर जबलपुर के लाडगंज इलाके में रहने लगी. इसके बाद उसने इन दोनों लोगों के खिलाफ शिकायत की. इस मामले में पुलिस ने अतुल चौरसिया को हिरासत में ले लिया है."
थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा ने बताया कि "अतुल चौरसिया के खिलाफ गढ़ा थाने में वेश्यावृत्ति की धाराओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 144 143 127 296 351 और बीएनस 35 और 356 के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि शीतल दुबे अभी फरार बताया जा रहा है."
कौन है अतुल चौरसिया
बताया जा रहा है कि अतुल चौरसिया भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता है. वह बीजेपी के रानी दुर्गावती मंडल का अध्यक्ष है. पुलिस ने उसके होटल में छापा मारकर सबूत के बाद ही अतुल को हिरासत में लिया.
पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया भाजपा से निष्कासित
जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर की ओर से पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया को भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया है। जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने पत्र जारी कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया के आपराधिक प्रकरण में लिप्त होने व अपराधिक प्रकरण दर्ज होने से पार्टी की छवि धूमिल हुई है और यह अनुशासनहीनता की दायरे में आता है, इस हेतु संगठन द्वारा अतुल चौरसिया को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया गया है।