बच्चों को अर्धनग्न कर घुमाया, तिलक और कलावे पर लगाई रोक, स्कूल में छात्रों से अमानवीय व्यवहार ,लगा 1 लाख का जुर्माना

सीहोर में एक निजी स्कूल में मासूम बच्चों से हैवानियत की गई है. मासूम बच्चों को अर्धनग्न करके अमानवीय तरीके से प्रताड़ित किया गया है. आरोप है कि पिछले दिनों स्कूल की प्रिंसिपल समरीन खान और टीचर शिबू खान ने मासूमों के कपड़े उतरवाए और उन्हें अर्धनग्न अवस्था में पूरी क्लासों में घुमाया. इतना ही नहीं, उन्हें मुर्गा भी बनाया गया.

बच्चों को अर्धनग्न कर घुमाया, तिलक और कलावे पर लगाई रोक, स्कूल में छात्रों से अमानवीय व्यवहार ,लगा 1 लाख का जुर्माना

मध्य प्रदेश के सीहोर स्थित सेंट एंजेलास स्कूल में बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। आरोप है कि मासूमों को अर्धनग्न कर प्रताड़ित किया गया और तिलक-कलावा लगाने पर रोका गया। अभिभावकों और हिंदूवादी संगठनों के विरोध प्रदर्शन के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया। प्रिंसिपल समरीन खान और शिक्षक शिबू खान पर भी आरोप हैं, जिसकी जांच जारी है।

सीहोर (मध्यप्रदेश)।मध्यप्रदेश के सीहोर जिले से शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के जाताखेड़ा गांव स्थित एक निजी स्कूल में छोटे-छोटे मासूम बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार किए जाने का आरोप लगा है। आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को अर्धनग्न कर क्लासों में घुमाया और शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।

कपड़े उतरवाकर क्लासों में घुमाया, बनाया ‘मुर्गा’

मामला जाताखेड़ा गांव के सेंट एंजेलास स्कूल का है। बच्चों और परिजनों के अनुसार, स्कूल की प्रिंसिपल समरीन खान और टीचर शिबू खान ने कथित तौर पर बच्चों के कपड़े उतरवाए और उन्हें अर्धनग्न अवस्था में स्कूल की अलग-अलग कक्षाओं में घुमाया। इतना ही नहीं, बच्चों को ‘मुर्गा’ बनाकर सजा भी दी गई।

पीड़ित बच्चों ने यह भी बताया कि उन्हें हाथों में कलावा पहनने और माथे पर तिलक लगाने से रोका जाता था। बच्चों के इन खुलासों ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया।

वायरल फोटो के बाद भड़का आक्रोश

घटना से जुड़ी तस्वीरें सामने आने के बाद जाताखेड़ा गांव में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण और अभिभावक स्कूल के बाहर जमा हो गए और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। हालात इतने बिगड़ गए कि स्थिति को संभालने के लिए थाना मंडी पुलिस को भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचना पड़ा। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उग्र भीड़ को शांत कराया।

प्रशासन का सख्त एक्शन, स्कूल पर ₹1 लाख का जुर्माना

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई की। जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर ने मौके पर पहुंचकर जांच की। शिकायतें सही पाए जाने पर स्कूल प्रबंधन पर ₹1 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया गया।

जल्द दर्ज होगा केस, गिरफ्तारी की तैयारी

पुलिस ने भी मामले का संज्ञान लिया है। अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और जांच पूरी होते ही प्रिंसिपल व संबंधित शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना न सिर्फ शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि मासूम बच्चों की सुरक्षा और सम्मान को लेकर गंभीर चिंता भी पैदा करती है।