मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की घोषणा,विधवा की दोबारा शादी पर मिलेंगे 2 लाख रुपए
बुधवार को सीएम डॉ. मोहन यादव धार जिले के उमरबन में अक्षय तृतीया पर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 2123 जोड़ों के सम्मेलन में शामिल हुए थे। इस दौरान सीएम मोहन ने विधवा महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की है।

MP News: बुधवार को सीएम डॉ. मोहन यादव(CM Mohan Yadav) धार जिले के उमरबन में अक्षय तृतीया पर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 2123 जोड़ों के सम्मेलन में शामिल हुए थे। उन्होंने हर जोड़े को 49 हजार रूपए दिए। इस दौरान सीएम मोहन ने विधवा महिलाओं(Widow Remarriage) के लिए बड़ी घोषणा की है। इसके अलावा सीएम ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा कि- पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर गोली बरसाते हुए खून की होली खेली। अब हमारी सेना मुंहतोड़ जवाब देगी। पीएम मोदी ने तीनों सेनाध्यक्षों को कार्रवाई की खुली छूट दी है।
योजना के हितग्राहियों के खाते में राशि ट्रांसफर
पुर्नविवाह प्रोत्साहन योजना के तहत विधवा(Widow Remarriage) की दोबारा शादी पर दो लाख रुपए देने की घोषणा की। किसान सम्मान निधि और संबल योजना के हितग्राहियों के खाते में राशि भी ट्रांसफर की। सीएम ने नवदंपती को आशीर्वाद भी दिया। इससे पहले सीएम कई सामूहिक विवाह सम्मेलनों में भी पहुंचे। शाजापुर के कालापीपल में भी नए वर-वधू को उन्होंने आशीष दिया
अक्षय तृतीया पर धार के उमरबन में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 2123 नवदंपतियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना गरीब परिवारों के लिए वरदान है, जिससे बेटियों की शादी में आर्थिक सहयोग मिलता है और गृहस्थी बसाई जा सकती है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मेरा यह सौभाग्य है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बेटियों के विवाह में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ। संस्कृत में कन्यादानम महादानम कहा गया है अर्थात कन्यादान सर्वश्रेष्ठ दान है यह एक ऐसा दान है जो माता-पिता के लिए सबसे बड़ा है। इस योजना के माध्यम से गरीब, जरूरतमंद, निराश्रित परिवारों को उनकी बेटियों की शादी के लिए वित्तीय सहायता की जाती है। नवविवाहित जोड़ों को 49 हजार रुपए की राशि का चेक प्रदान किया जाता है, जिससे वे गृहस्थी का जरूरी सामान खरीद सकेंगे।