हनुमान जयंती पर गुना में हुई पत्थरबाजी के बाद एक्शन मोड में सरकार; SP का तबादला,  आईपीएस अंकित सोनी को मिली कमान

हनुमान जयंती पर गुना में हुई पत्थरबाजी के बाद एक्शन मोड में सरकार; SP का तबादला,   आईपीएस अंकित सोनी को मिली कमान

Guna SP Transfer: गुना में हनुमान जयंती पर 2 पक्षों में हुए विवाद की गाज एसपी पर गिरी है। गुना एसपी संजीव कुमार सिन्हा को हटा दिया गया है। अंकित सोनी गुना के नए पुलिस अधीक्षक होंगे। गृह विभाग से ट्रांसफर ऑर्डर जारी किया गया है।

IPS संजीव कुमार सिन्हा PHQ अटैच

IPS संजीव कुमार सिन्हा को सहायक पुलिस महानिरीक्षक के पद पर PHQ भोपाल अटैच किया है। IPS संजीव कुमार सिन्हा इंदौर में नगरीय पुलिस उपायुक्त के पद पर थे। उन्हें गुना के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी है।

हनुमान जयंती पर हुआ था विवाद

गुना में मस्जिद के सामने जुलूस को रोककर डीजे बजाने से नाराज लोगों ने विरोध किया था। इसके बाद विवाद बढ़ गया। मस्जिद की ओर से पथराव हुआ तो जुलूस के शामिल लोगों ने भी पथराव किया। स्थिति बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई थी। इस घटना में बीजेपी पार्षद गब्बर कुशवाह के 11 साल के बेटे सहित कई लोग घायल हुए थे। मौके पर पहुंचे एसपी और कलेक्टर ने भारी पुलिस बल के साथ हालात पर काबू पाया था।

हिंदू संगठनों ने किया था कोतवाली का घेराव

पथराव की घटना से नाराज हिंदू संगठनों ने सिटी कोतवाली का घेराव करके नारेबाजी की थी। प्रदर्शनकारियों ने पथराव करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।

FIR दर्ज, जांच जारी

बीजेपी पार्षद गब्बर कुशवाह ने सिटी कोतवाली में FIR दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने ताजिया कमेटी के अध्यक्ष यूसुफ खान और अन्य लोगों पर पथराव और हिंसा भड़काने का आरोप लगाया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और जांच कर रही है।