बोत्सवाना सरकार का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल सूरत में, SGCCI द्वारा निवेश व व्यापार अवसरों पर विशेष कार्यक्रम:चम्पालाल बोथरा

साउथ गुजरात चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (SGCCI), सूरत द्वारा बोत्सवाना सरकार के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के सम्मान में एक विशेष निवेश एवं व्यापार अवसरों पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतिनिधिमंडल में बोत्सवाना की खनिज एवं ऊर्जा मंत्री H.E. Ms. Bogolo Joy Kenewendo तथा अंतरराष्ट्रीय संबंध मंत्री Hon. Dr. Phenyo Butale सहित वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

बोत्सवाना सरकार का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल सूरत में, SGCCI द्वारा निवेश व व्यापार अवसरों पर विशेष कार्यक्रम:चम्पालाल बोथरा

बोत्सवाना सरकार का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल सूरत दौरे परSGCCI द्वारा निवेश और वैश्विक व्यापार अवसरों पर विशेष कार्यक्रम उद्योगपतियों व निवेशकों के लिए अफ्रीकी बाजार में प्रवेश का सुनहरा अवसर

Surat,द साउथ गुजरात चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री सूरत (SGCCI) के अध्यक्ष श्री निखिल मद्रासी के मार्गदर्शन में तथा मानद सचिव श्री बिजल जरीवाला के संयोजन से बोत्सवाना सरकार के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के सम्मान में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस प्रतिनिधिमंडल में H.E. Ms. Bogolo Joy Kenewendo (मंत्री – खनिज एवं ऊर्जा, बोत्सवाना) तथा Hon. Dr. Phenyo Butale (मंत्री – अंतरराष्ट्रीय संबंध, बोत्सवाना) सहित बोत्सवाना सरकार के वरिष्ठ अधिकारी एवं प्रमुख प्रतिनिधि शामिल रहेंगे।
इस अवसर पर जानकारी देते हुए श्री चंपालाल बोथरा (को.चेयरमैन – टेक्सटाइल ट्रेड एवं रिटेल ट्रेड कमेटी, SGCCI तथा राष्ट्रीय चेयरमैन – टेक्सटाइल एवं गारमेंट कमेटी, CAIT) ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बोत्सवाना में उपलब्ध खनिज, ऊर्जा, टेक्सटाइल, डायमंड प्रोसेसिंग, एग्री-बिजनेस, इंफ्रास्ट्रक्चर सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारतीय उद्योगपतियों एवं निवेशकों के लिए मौजूद व्यापक अवसरों की विस्तृत जानकारी प्रदान करना है।
उन्होंने आगे कहा कि बोत्सवाना एक राजनीतिक रूप से स्थिर एवं निवेश-अनुकूल देश है, और सूरत व साउथ गुजरात के उद्योगपतियों के लिए यह अफ्रीकी बाजार में प्रवेश का एक सशक्त अवसर सिद्ध हो सकता है।
कार्यक्रम का विवरण:
• तिथि: शुक्रवार, 19 दिसंबर 2025
• समय: सायं 5:30 बजे
• स्थान: प्लेटिनम हॉल, SIECC कैंपस, सरसाणा, सूरत
कार्यक्रम में भाग लेने हेतु इच्छुक उद्योगपति, व्यापारी एवं निवेशक पूर्व पंजीकरण कर सकते हैं। SGCCI द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। कार्यक्रम के पश्चात भोजन का भी आयोजन किया जाएगा।
SGCCI ने सूरत एवं साउथ गुजरात के सभी उद्योगपतियों, व्यापारियों और निवेशकों से इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपील की है।
रजिस्ट्रेशन लिंक 
https://sgcci.in/events/botswana/