बिहार में बड़ा खेला; तेजप्रताप ने कर दिया NDA का समर्थन,लालू परिवार में कलह ने बढ़ा दीं तेजस्वी की परेशानियां

बिहार चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत हुई। दूसरी ओर बुरी हार के बाद लालू परिवार में टकराव बढ़ गया है और अलग पार्टी बनाकर चुनाव लड़ने वाले तेज प्रताप यादव ने एनडीए को नैतिक समर्थन देने की बात कह दी है।

बिहार में बड़ा खेला; तेजप्रताप ने कर दिया NDA का समर्थन,लालू परिवार में कलह ने बढ़ा दीं तेजस्वी की परेशानियां

बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के साथ एक बड़ा राजनीतिक दांव चला है। विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद जेजेडी ने मौजूदा एनडीए सरकार को नैतिक समर्थन देने की घोषणा की है। ये फैसला न केवल लालू परिवार और आरजेडी से उनकी बढ़ती दूरी को स्पष्ट करता है, बल्कि उन्हें सत्ता समीकरण में प्रासंगिक बनाए रखने की एक सोची-समझी रणनीति भी हो सकती है

पटनाः बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी नई राजनीतिक पहचान को स्थापित करने की दिशा में एक चौंकाने वाला कदम उठाया है। उनकी नवगठित पार्टी जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) ने हाल ही में एक बैठक में मौजूदा एनडीए सरकार को नैतिक समर्थन देने का फैसला किया है।

एनडीए के समर्थन का ऐलान

जेजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम यादव ने मीडिया को बताया कि यह फैसला लालू परिवार से राजनीतिक अलगाव को और स्पष्ट करता है। तेज प्रताप यादव पहले ही आरजेडी को 'फर्जी पार्टी' बताते हुए अपनी जेजेडी को "असली लालू यादव पार्टी" घोषित कर चुके हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह कदम तेज प्रताप की उस रणनीति का हिस्सा है जिसके तहत वो आरजेडी के कमजोर होने के बाद अपनी स्वतंत्र राजनीतिक प्रासंगिकता बनाना चाहते हैं।

रोहिणी आचार्य को राष्ट्रीय संरक्षक बनाने का प्रस्ताव

लालू परिवार के भीतर चल रहे तनाव के बीच, तेज प्रताप यादव ने अपनी बहन रोहिणी आचार्य के प्रति समर्थन व्यक्त करते हुए उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय संरक्षक बनाने का प्रस्ताव रखा है। प्रेम यादव ने कहा कि तेज प्रताप जल्द ही रोहिणी आचार्य से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनसे इस पद को स्वीकार करने का अनुरोध करेंगे। ये प्रस्ताव ऐसे समय में आया है जब रोहिणी आचार्य ने अपने ही परिवार (तेजस्वी के करीबियों) से अपमान मिलने की शिकायत सार्वजनिक रूप से की है।