DU का एक्शन,DUSU की ज्वाइंट सेक्रेटरी दीपिका झा निलंबित, प्रोफेसर से मांगनी पड़ेगी लिखित माफी; देना होगा शपथपत्र
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने डीआर अंबेडकर कॉलेज में प्रोफेसर से मारपीट के मामले में DUSU जॉइंट सेक्रेटरी दीपिका झा को दो महीने के लिए निलंबित कर दिया. आरोप है कि उन्होंने कॉलेज के प्रिंसिपल ऑफिस में बैठक के दौरान एक प्रोफेसर को थप्पड़ मारा था. घटना के बाद शिक्षक संगठनों ने जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई थी.
दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन यानी DUSU की जॉइंट सेक्रेट्री और ABVP नेता दीपिका झा को 2 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।
Delhi News: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) की जॉइंट सेक्रेटरी दीपिका झा पर बीआर अंबेडकर कॉलेज में प्रो. सुजीत कुमार को थप्पड़ मारने के आरोप थे. ऐसे में अब उन्हें यूनिवर्सिटी से दो महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही दो महीने तक डीयू के किसी कॉलेज में प्रवेश पर भी प्रतिबंध भी गाया है. ऐसे भी कहा जाता रहा है कि वह लिखित में प्रो. सुजीत कुमार से माफी भी मांगेंगी. इस घटना के बाद से ही शिक्षकों मे काफी नाराजगी देखने को मिली थी. इतना ही नहीं इस घटना की जांच के लिए 6 सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी. इस कमेटी ने मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंप दी थी. इसी रिपोर्ट पर दीपिका झा के खिलाफ कार्रवाई की गई है
क्या लिखा आदेश में?
जारी आदेश में साफ तौर पर कहा गया कि समिति ने यह निष्कर्ष निकाला है कि दीपिका झा का आचरण एक छात्रा और डूसू के पदाधिकारी के रूप में सही नहीं है. इस तरह की घटना विश्वविद्यालय में अपेक्षित अनुशासन और मर्यादा का उल्लंघन है. नियम के अनुसार यह घटना घोर अनुशासनहीनता के दायरे में आता है. ऐसे में सिफारिशों के आधार पर दीपिका झा को तत्काल प्रभाव से 2 महीने के लिए संयुक्त सचिव (DUSU) के पद से निलंबित किया जाता है. निलंबन के दौरान उन्हें विश्वविद्यालय के किसी भी कॉलेज में एन्ट्री पर रोक है. साथ ही दीपिका झा को अपने इस व्यवहार के लिए प्रोफेसर सुजीत कुमार से लिखित में माफी मांगनी होगी.
क्यों मारा था थप्पड़?
कॉलेज शिक्षक सुजीत कुमार ने बताया कि एक छात्र का मारपीट में नाम आने पर उसे सस्पेंड किया गया था. इसी कार्रवाई के बाद छात्र ने डीयू छात्र संघ के पदाधिकारियों को बुला लिया. प्रिंसिपल के कमरे में पुलिस की मौजूदगी में बातचीत चल रही थी, तभी छात्र नेता दीपिका झा पर सुजीत कुमार को थप्पड़ मारने का आरोप लगा. घटना के बाद डीयू शिक्षक संघ ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि शिक्षकों के साथ किसी भी तरह की बदसलूकी या हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस