गोविंद सिंह राजपूत का बड़ा एलान:सुरखी विधानसभा में छोटे-छोटे गांव तक बनेगे पक्के मार्, मजरा टोला के लिए 41 मार्ग स्वीकृत
सुरखी विधानसभा में ऐतिहासिक सड़क क्रांति: मजरा-टोला तक पहुंचेगी पक्की सड़क, 41 मार्गों को मिली मंजूरी
सुरखी में सड़क विकास का महाअभियान: छोटे-छोटे गांवों के लिए 41 पक्के मार्ग स्वीकृत
भोपाल। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा सुरखी विधानसभा के विकास का संकल्प लिया था, वह पूरा होते नजर आ रहा है एक समय था जब सुरखी विधानसभाक्षेत्र के गांव में सडकों के नाम पर धूल उडती थी लेकिन अब गोविंद सिंह राजपूत के दृढ इच्छा शक्ति संकल्प से सुरखी का चहूमुंखी विकास हो रहा है जहां एक ओर बडे बडे मार्गो से सुरखी विधानसभा को जोडा जा चुका है तो वहीं अब मजरा टोला भी सडकों के जाल से अछूते नही रहेंगें। अब विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मजरा टोला को पक्की सडक तक जोडने का अभियान शुरू कर दिया है। पूर्व में जैसीनगर विकासखण्ड के 09 मार्ग एवं राहतगढ विकासखण्ड के 05 मार्ग स्वीकृत किये जा चुके है। हाल ही में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव से मिलकर मजरा टोलों के 27 मार्ग और स्वीकृत कराए है जो इस प्रकार है।
एम.डी.आर. से हरिजन बस्ती सेमाढाना, मुगरयाउ किशनपुरा से नौरजा, करैया से चाॅदौनी, उदका रोड से रहली डुंगरिया, एस.एच.15 सिलवानी रोड हिन्नपुर, पीएमजीएसवाय सागौनीखुर्द रोड से कालीपठार, कटहली से औसानखेडी, पीएमजीएसवाय बेरखेडी गंुसाई रोड से यादवपुरा सगोनीभाट, पीएमजीएसवाय कनेरा रोड से खिरियादामोदी मनक्याई, झिला बटयावदा रोड से रूसल्ला, सेमराघाट रोड से नयाखेडा, खैजरामाफी नादनवारा रोड से वेहटाअलीनगर, पंचायत भवन विनायकी मध्य टोला से पी.एस. स्कूल विनायकी, सेमराघोना से छिरियासेमरा, कचनोंदा से काटीघाटी, सेनपा से औसानखेडी, जामुनढाना से सेमरामेढा, सीहोरा से भटरियाटोला, मानकचैक से खुगराटोला तक, एन.एच. 146 पिपरियाघाट से बिल्हाकुआंखेडा, एम.डी.आर. टीलाबुजुर्ग से करैया हजारी, रजवांस पीएमजीएसवाय से गढा, चैकी शिकारपुर रोड से मसानिया, एम.डी.आर. सरखडी रोड से झमरावाले तक, एस.एच. 15 से संजरा, एन.एच. 86 से रसूलपुर, एन.एच. 86 से मनकापुर टोला,
बटयावदा से टपरा टोला, बसियागंगे से पटैल मुहल्ला, सीहोरा से रौहज्जा टोला, मेनवाराकलां से लखनपुर, मेनवाराकलां से लखनपुर सीटोर टोला, एम.डी.आर. जैसीनगर रोड पडरई से बरियाभट्टा, एस.एच. 15 जैसीनगर से बगीचाटोला, पीएमजीएसवाय मनक्याई सडक से बडीवीर, औरिया रोड से हरिजन खिरका टोला, मनक्याई रोड से जामुनवारी टोला, एस.एच. 15 से खमरिया गौंड, चाॅदौनी तिगड्डा से मुन्नी का टपरा सेमरागोपालमन, सोमला कनेरागौंड से पादरी टोला, एम.डी.आर. से पहलेपार पडरई मंत्री के निर्देषानुसार जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव लेकर कार्य योजना तैयार की गई थी उक्त मार्गो की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।
उक्त मार्ग की स्वीकृति दिलाने में क्षेत्रवासियो द्वारा मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का आभार व्यक्त किया है।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस