4 घंटे से तमाशा चल रहा, CM मोहन यादव को बताऊंगा… हाईकोर्ट में बोला वकील

4 घंटे से तमाशा चल रहा, CM मोहन यादव को बताऊंगा… हाईकोर्ट में बोला वकील

Madhya Pradesh High Court: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में हाल ही में सुनवाई के दौरान एक वकील ने एक ऐसा बयान दिया, जिसे सुनकर हर कोई चौंक गया। वकील ने कहा कि पिछले चार घंटे से इस कोर्ट में ड्रामा चल रहा है और मैं बैठकर देख रहा हूं। इतना ही नहीं वकील ने यह भी कह दिया कि जजों की हालत तो देखिए, दिल्ली में जो हुआ, वह भी देखना चाहिए।

बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, मामले की सुनवाई कर रही जस्टिस अनुराधा शुक्ला ने अपने आदेश में दर्ज किया कि अपीलकर्ताओं के वकील ने कोर्ट के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है। साथ ही निर्देश दिया कि मामले को जरूरी कार्रवाई के लिए चीफ जस्टिस के सामने रखा जाए। कोर्ट ने 22 मार्च के एक आदेश में कहा, ‘यह साफ है कि वकील इस कोर्ट के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं, इसलिए यह सही होगा कि इस आदेश की एक कॉपी मुख्य न्यायाधीश के सामने रखी जाए। मामले को स्थगित किया जाता है।’

वकील ने क्या कहा?

आदेश के मुताबिक, यह सब उस वक्त हुआ जब अपीलकर्ताओं के वकील पीसी पालीवाल ने कुछ देर तक बहस की। हालांकि, बाद में उन्होंने मामले को खींचे जाने पर नाराजगी जाहिर की। इसलिए उन्होंने कोर्ट से आग्रह किया कि मामले को किसी और बेंच के सामने रखा जाए।

वकील ने कहा, ‘पिछले 4 घंटे से इस कोर्ट में ये ड्रामा चल रहा है, मैं बैठकर देख रहा हूं। हाई कोर्ट के जज दूसरी जगहों पर जाकर कहते हैं कि नए जज नियुक्त करो, लेकिन जजों की हालत देखिए, दिल्ली में जो हुआ वो भी देखना चाहिए। ये दबाव बढ़ रहा है, हमें परेशान किया जा रहा है। मैं आज शाम को जाकर मोहन यादव से बात करूंगा। ये केस 20 बार आ चुका है, बड़ी मुश्किल से आज लिस्ट हुआ है। मैं इस अफरातफरी में अपना केस नहीं चलाना चाहता, इसे दूसरी बेंच में भेजा जाना चाहिए।’ वकील के बयान को गंभीरता से लेते हुए कोर्ट ने माना कि ऐसी टिप्पणियां सही नहीं थी, यह कोर्ट के लिए अवमानना को भी दिखाती है। जस्टिस शुक्ला ने आदेश दिया कि आदेश की कॉपी चीफ जस्टिस के सामने रखी जाएगी। हाई कोर्ट ने दो महिला जजों को किया था बर्खास्त