एस आर पब्लिक स्कूल कालपी रोड उरई में वार्षिक परीक्षा फल वितरण का समारोह सम्पन्न, शिक्षा के साथ स्वास्थ्य एवं संस्कार आवश्यक- अशोक राठौर

सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता- सीडीओ
उरई: दिनांक 03 अप्रैल 2025- कालपी रोड स्थित अंग्रेज़ी माध्यम के सीबीएसई स्कूल एस आर पब्लिक स्कूल उरई में वार्षिक गृह परीक्षाफल वितरित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी जालौन राजेन्द्र श्रीवास ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमेन रमाकान्त द्विवेदी ने अभिभावकों को उनके बच्चों के अच्छे परीक्षा फल के लिए बधाई दी।
विद्यालय के प्रबन्धक अशोक कुमार राठौर ने अभिभावकों से कहा कि वह अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजें ,समय से पूर्व मोटर साइकिल न दें , मोबाइल के दुरुपयोग पर पूरी तरह से ध्यान दें। कोचिंग के बजाय विद्यालय की शिक्षा पर भरोसा रखें तथा समय पर मीटिंग में उपस्थित रहकर विद्यालय के सम्पर्क में रहें, तभी बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनेगा। शिक्षा के साथ आज उनके स्वास्थ्य और संस्कारों पर पूरा फोकस करने की जरूरत है।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विद्यालय के मेधावियों को पुरस्कार वितरित किया गया तथा कहा कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता अतः पूर्ण मनोयोग से स्वाध्याय पर ध्यान दें।
यू के जी A की छात्रा, न्यासा ने 97.6% लाकर प्री प्राइमरी ग्रुप में ,अलीज़ा कक्षा 1 A ,99.5% लाकर प्राइमरी ग्रुप में ,ईशु राजा 8B ने 98.2% लाकर जूनियर ग्रुप में, नित्या यादव कक्षा 9A ने 95.6% लाकर कक्षा 9 के सभी सेक्शन में तथा अरविन्द कुमार कक्षा 11B ने 89% अंक लाकर कक्षा 11 के सभी सेक्शन में टॉप किया l
इसके अलावा कक्षा 2 में मुशीरा ने 96.5% ,
कक्षा 3 में आलोक राजपूत ने 98.9% , कक्षा 4 में आरोही राजपूत ने 99% , कक्षा 5 में सुधांशु ने 99.1% , कक्षा 6 में सौम्या श्रीवास्तव ने 97.2% , कक्षा 7 में सत्यम द्विवेदी ने 96.8% अंक प्राप्त कर अपनी कक्षा के सभी सेक्शंस में टॉप किया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रश्मि शुक्ला ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा विद्यार्थियों को संदेश दिया कि वे अपनी कमियां सुधार कर आगे बढ़ने का प्रयास करें। संचालन सीनियर प्रवक्ता विकास पटैरिया ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य राघव गुप्ता , कोऑर्डिनेटर पंकज सिंह , श्रीमती दीपा पाठक सहित समस्त अध्यापक गणों एवं स्टाफ ने व्यवस्था को भली-भांति संभाल कर कार्यक्रम में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।