ASI की आत्महत्या से मचा हड़कंप: वीडियो में लगाए TI और आरक्षकों पर प्रताड़ना के आरोप, दो थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी निलंबित, जांच जारी

गोदन थाने में तैनात एएसआई प्रमोद पावन की खुदकुशी करने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया. एएसआई की डेड बॉडी उनके शासकीय आवास फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली. हालांकि अभी तक पुलिसकर्मी के आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.

ASI की आत्महत्या से मचा हड़कंप: वीडियो में लगाए TI और आरक्षकों पर प्रताड़ना के आरोप, दो थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी निलंबित, जांच जारी

एसपी सूरज कुमार वर्मा ने दोपहर बाद अरविंद भदौरिया और आरक्षक रूपनारायण को लाइन अटैच कर दिया। प्रदीप शर्मा को गोदन थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया है।

दतिया। जिले के गोदन थाने में पदस्थ एएसआई प्रमोद पावन की आत्महत्या ने पूरे पुलिस महकमे को हिला कर रख दिया है। थाना परिसर स्थित आवास में फांसी लगाने से पहले प्रमोद ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला, जिसमें टीआई अरविंद भदौरिया सहित चार लोगों पर जातिगत अपमान और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए। प्रमोद का कहना था कि 15 दिनों से थाने से बाहर नहीं जाने दिया गया है।

आत्महत्या से पहले तीन वीडियो बनाकर रेत माफिया-सट्टेबाज का किया खुलासा

एएसआई प्रमोद पावन ने आत्महत्या से पहले तीन वीडियो बनाकर थाना प्रभारी अरविंद सिंह भदौरिया, थरेट टीआई अनफासुल हसन, ड्राइवर रूपनारायण यादव और रेत माफिया बबलू यादव पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान जब एक अवैध रेत का ट्रैक्टर पकड़ा गया, तब टीआई और ड्राइवर ने उसे छुड़वा दिया। थरेट थाना प्रभारी ने भी मेरी झूठी शिकायत की है और तब से मुझे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था।

वहीं दूसरे वीडियो में प्रमोद ने कहा कि बबलू यादव उन्हें ट्रैक्टर से कुचलकर जान से मारने की धमकी देता रहा, जातिसूचक गालियां भी दीं। मैं इतना प्रताड़ित हो चुका हूं कि खाना तक नहीं खा पा रहा हूं और भय के कारण अपनी समग्र आईडी ठीक करवाने भांडेर तक नहीं जा पा रहा हूं। वरिष्ठ अधिकारियों से निवेदन है इनके ऊपर कार्रवाई करें।

तीसरे वीडियो में प्रमोद ने कहा कि आज एक और आदमी का अंत होगा। आगे कहा की गोदन में दिनेश सरपंच, सोडा में रामराजा यादव, बागपुरा में छोटू यादव, उदीना में रामलखन यादव के यहां जुआं चल रहा है। इस कारण थाना गोदन में हत्याएं हो रही हैं। रूपनारायण का मोबाइल ट्रेस किया जाए। अपराध क्रमांक 155/24 धारा 302 मृतक नरेंद्र यादव निवासी गोदन खत्म हुआ था, ये रूपनारायण की देन है। उस दिनांक की मोबाइल कॉल डिटेल निकाली जाए तो पता चल जाएगा।

एएसआई ने रात में बेटे को भेजे थे वीडियो

एएसआई के बेटे ने बताया कि रात में पापा ने मुझे वीडियो भेजे थे। सुबह करीब साढ़े 5 बजे वीडियो को देखकर मैंने उनको कॉल किया। उन्होंने फोन नहीं उठाया तो चाचा को जानकारी दी। चाचा ने भी कॉल किया, लेकिन फोन नहीं उठाया। चाचा ने किसी को कमरे पर भेजा, जहां वे फंदे पर लटके मिले।

पुलिस कर रही पूछताछ

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और वायरल वीडियो की भी जांच हो रही है। जिन पर आरोप लगे हैं, उनसे पूछताछ की जा रही है। एसपी सूरज वर्मा ने बताया कि जांच की जिम्मेदारी डीएसपी अजाक उमेश गर्ग को दी गई है। एक विशेष टीम भी बनाई जा रही है, जो पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी।