साध्वी लक्ष्मी दास 90 लाख की धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार :एक साल से फरार थी; महंत का उत्तराधिकारी बनकर मंदिर के रुपए हड़पने का आरोप
साध्वी लक्ष्मीदास उर्फ रीना रघुवंशी का परिवार विदिशा के खेजड़ा तिला गांव का रहने वाला है. जो भोपाल के कोलार में आईबीडी कैंपस के एक फ्लैट में रहता है. रीना 2022 में खेजड़ा तिला गांव से सरपंच का चुनाव भी लड़ चुकी है.

छिंदवाड़ा में कनकधाम से जुड़ी करीब 90 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में एक साल से फरार रीना रघुवंशी उर्फ साध्वी लक्ष्मीदास पुलिस की गिरफ्त में आ गई है। सोमवार देर शाम चौरई पुलिस ने उसे नर्मदापुरम जिले के चांदपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया। आज उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन की रिमांड पर भेजा गया है।
कोर्ट में पेशी के दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। बताया गया कि महंत कनक बिहारी दास रघुवंशी समाज से थे और समाज के बीच उनकी बड़ी श्रद्धा थी। मंदिर में हुई धोखाधड़ी से समाज में आक्रोश था। हालात को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए।
महंत के अकाउंट से 90 लाख रुपए निकालने के आरोप आरोप है कि कनकधाम के महंत कनकबिहारी दास की मृत्यु के बाद रीना ने उनके बैंक अकाउंट से 90 लाख रुपए निकाल लिए। वह खुद को महंत कनकबिहारी का उत्तराधिकारी बता रही है। वहीं, नए महंत श्याम दास महाराज का दावा है कि कनकबिहारी दास ने अपने जिंदा रहते बनाई गई वसीयत में उन्हें उत्तराधिकारी घोषित किया है। साध्वी ने तो महंत की मृत्यु के बाद जालसाजी करके उनका मोबाइल नंबर इश्यू कराया और श्रीराम जानकी मंदिर समिति के 90 लाख रुपए हड़प लिए।
महंत श्याम दास महाराज के अनुसार, स्व. कनकबिहारी दास ने मंदिर के लिए 1 करोड़ रुपए दान देने की घोषणा की थी, लेकिन उनके निधन के बाद बैंक खाते में जमा 90 लाख रुपए अचानक गायब हो गए। चौंकाने वाली बात यह रही कि स्वर्गीय महंत ने किसी को नॉमिनी नहीं बनाया था, इसके बावजूद बैंक से इतनी बड़ी रकम निकाल ली गई।
मामले की एफआईआर 16 जुलाई 2024 को चौरई थाने में दर्ज कराई गई थी।
सरपंच का चुनाव लड़ चुकी है रीना साध्वी लक्ष्मीदास उर्फ रीना रघुवंशी का परिवार विदिशा के खेजड़ा तिला गांव का रहने वाला है। फिलहाल भोपाल के कोलार में आईबीडी कैंपस के एक फ्लैट में रहता है। रीना 2022 में खेजड़ा तिला गांव से सरपंच का चुनाव भी लड़ चुकी है।
रीना तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी है। उसकी पढ़ाई विदिशा में हुई है। छोटी बहन की शादी भोपाल में हुई थी। उसके पति फार्मा इंडस्ट्री में हैं। फिलहाल वे साउथ अफ्रीका में हैं। भाई हर्ष भी साउथ अफ्रीका के तंजानिया में काम कर रहा था। फिलहाल वह भोपाल में है।
रीना के माता-पिता ने ये भी बताया कि इंदौर में उसकी शादी हुई थी। शादी के करीब 5 महीने तक वह ससुराल में रही।
नए महंत ने की थी थाने में शिकायत
महंत कनकबिहारी दास के बैंक अकाउंट से 90 लाख रुपए निकालने के मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब चौरई की एसबीआई ब्रांच में रीना ट्रांजेक्शन करने पहुंची। इस दौरान उसे गांव के कुछ लोगों ने देख लिया था। इसके बाद बैंक में भी पूछताछ की।
10 जुलाई को गांववालों ने मंदिर से जुड़े लोगों को बताया। इसके बाद 12 जुलाई को मंदिर के नए महंत श्याम दास जी महाराज और चक्रपाल सिंह पटेल ने चौरई थाने में शिकायत की।
महंत कनकबिहारी ने राम मंदिर के लिए 1 करोड़ का चंदा दिया था महंत कनकबिहारी उस समय चर्चा में आए थे, जब उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के लिए 1 करोड़ रुपए का चंदा दिया था। 17 अप्रैल 2023 को नरसिंहपुर के बरमान घाट के पास सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई थी। रघुवंशी समाज में उनके लिए विशेष आस्था थी।
कनकबिहारी दास महाराज ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए रघुवंशी समाज से 111 करोड़ रुपए एकत्र कर दान करने का संकल्प लिया था। 2021 में उन्होंने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को 1 करोड़ 11 लाख का चेक दिया था।
वे फरवरी 2024 में अयोध्या में 9009 कुंडीय श्रीराम यज्ञ भी करने वाले थे, जिसमें सभी यजमान रघुवंशी समाज से होने का प्रस्ताव समाज के मध्य रखा गया था। जिसकी तैयारियों के लिए वो नरसिंहपुर गए थे और लौटते समय सड़क हादसे का शिकार हो गए। उनका मुख्य आश्रम छिंदवाड़ा में है।