टेक्सटाइल व्यापार में विकास और नेटवर्किंग का नया अध्याय — SGCCI द्वारा SBC 3.0 बिज़नेस कनेक्ट मीटिंग आयोजित

दक्षिण गुजरात चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (SGCCI) की Business Connect Committee द्वारा 11 नवम्बर 2025 को “SBC 3.0 – बिज़नेस प्रेजेंटेशन मीटिंग विद फीचर प्रेजेंटेशन” का आयोजन सूरत के सरसाणा स्थित SIECC कैंपस में किया जाएगा।

टेक्सटाइल व्यापार में विकास और नेटवर्किंग का नया अध्याय — SGCCI द्वारा SBC 3.0 बिज़नेस कनेक्ट मीटिंग आयोजित

दक्षिण गुजरात चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित “SBC 3.0 बिज़नेस कनेक्ट मीटिंग” से टेक्सटाइल व्यापार में विकास और नेटवर्किंग को मिलेगा नया आयाम
सूरत,दक्षिण गुजरात चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (SGCCI) की Business Connect Committee द्वारा मंगलवार, 11 नवम्बर 2025 को “SBC 3.0 – Business Presentation Meeting with Feature Presentation” का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम शाम 5:30 बजे, मेहता कॉन्फ्रेंस हॉल, संहति बिल्डिंग, SIECC कैंपस, सरसाणा, सूरत में आयोजित होगा।
SGCCI की टेक्सटाइल ट्रेड कमेटी और रिटेल ट्रेड कमेटी के को -चेयरमैन तथा CAIT टेक्सटाइल एवं गारमेंट कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चम्पालाल बोथरा ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य दक्षिण गुजरात के बुनकरों, प्रोसेसर्स, फैब्रिक निर्माताओं, यार्न डीलर्स, ट्रेडर्स और गारमेंट उद्यमियों के बीच B2B नेटवर्किंग और व्यावसायिक साझेदारी को बढ़ावा देना है।
श्री बोथरा के अनुसार, आज के दौर में केवल उत्पादन ही नहीं, बल्कि संपर्क, सहयोग और ज्ञान साझा करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह प्लेटफ़ॉर्म MSME और टेक्सटाइल सेक्टर को नई दिशा देने में सहायक सिद्ध होगा, जिससे सूरत का व्यापारिक समुदाय सहयोग और विकास की नई ऊर्जा प्राप्त करेगा। उन्होंने यह भी जोर दिया कि नेटवर्किंग और नवाचार के माध्यम से सूरत विश्वस्तरीय टेक्सटाइल हब बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
यह बिज़नेस प्रेजेंटेशन मीटिंग व्यापारिक समुदाय को अपने उत्पाद, विचार और व्यापारिक अवसर एक-दूसरे के साथ साझा करने का एक साझा मंच प्रदान करेगी। इसमें मुख्य रूप से बुनकर, प्रोसेसर, ट्रेडर्स, यार्न डीलर्स, फैब्रिक मैन्युफैक्चरर्स, और गारमेंट मैन्युफैक्चरर्स भाग ले सकते हैं।
• तारीख: 11 नवम्बर 2025 (मंगलवार)
• समय: शाम 5:30 बजे
• स्थान: मेहता कॉन्फ्रेंस हॉल, संहति बिल्डिंग, SIECC कैंपस, सरसाणा, सूरत
• विज़िटर शुल्क: ₹200/- मात्र
• पंजीकरण लिंक: https://forms.gle/5hnz7dpA8d4QX9N96