चांदनी चौक विस्फोट में युवा व्यापारी अमर कटारिया सहित कई लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक — CAIT ने घटना की कड़ी निंदा की : चम्पालाल बोथरा

चांदनी चौक स्थित रेड फोर्ट मेट्रो स्टेशन के पास हुए भीषण विस्फोट में युवा व्यापारी अमर कटारिया (DV Medicos, भगीरथ पैलेस) सहित कई लोगों की मृत्यु और अनेक के घायल होने पर कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने गहरा शोक व्यक्त किया और घटना की कड़ी निंदा की।

चांदनी चौक विस्फोट में युवा व्यापारी अमर कटारिया सहित कई लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक — CAIT ने घटना की कड़ी निंदा की : चम्पालाल बोथरा

चांदनी चौक विस्फोट पर व्यापारी समाज में शोक की लहर — CAIT ने की उच्चस्तरीय जांच और कठोर कार्रवाई की मांग

सूरत,चांदनी चौक स्थित रेड फोर्ट मेट्रो स्टेशन के पास कल हुए भीषण विस्फोट में युवा व्यापारी श्री अमर कटारिया (DV Medicos, भगीरथ पैलेस) सहित कई लोगों की दर्दनाक मृत्यु और अनेक लोगों के घायल होने की घटना पर कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने गहरा शोक व्यक्त किया है और इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा की है।

CAIT के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी .सी. भरतिया, राष्ट्रीय चेयरमैन  बृजमोहन अग्रवाल, तथा राष्ट्रीय महामंत्री  प्रवीण खंडेलवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि यह हादसा न केवल दिल्ली बल्कि पूरे देश के व्यापारी समाज के लिए अत्यंत पीड़ादायक और अपूरणीय क्षति है।

तीनों नेताओं ने सरकार से आग्रह किया कि इस विस्फोट की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

CAIT गुजरात चैप्टर के चेयरमैन  प्रमोद भगत ने कहा कि अमर कटारिया जैसे युवा और समर्पित व्यापारी का इस तरह असमय जाना अत्यंत दुःखद है। उन्होंने कहा कि बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना अब समय की आवश्यकता है।

CAIT टेक्सटाइल एवं गारमेंट समिति के राष्ट्रीय चेयरमैन  चम्पालाल बोथरा ने भी गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह हादसा पूरे व्यापारी समाज के लिए एक त्रासदीपूर्ण क्षण है।

उन्होंने कहा कि  अमर कटारिया सहित अन्य मृतकों की आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें और सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दें।

उन्होंने सरकार से यह भी आग्रह किया कि घायलों के इलाज और प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए त्वरित कदम उठाए जाएं।

सभी व्यापारिक नेताओं ने कहा कि इस कठिन समय में देशभर का व्यापारिक समुदाय एकजुट होकर पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है।

— कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT)